अमित शाह ने कहा, दिल्ली पुलिस 'उकसावे' के बावजूद संयम से काम ले

अमित शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

News image

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की लाइब्रेरी में पुलिस की कार्रवाई का कथित वीडियो सामने आने के बाद रविवार को गृह मंत्री अमित शाह का दिल्ली पुलिस पर बयान आया है.

उन्होंने कहा कि जो क़ानून-व्यवस्था को भंग करते हैं उनके 'उकसावे और ग़ुस्से' के बावजूद उनसे निपटते समय दिल्ली पुलिस संयमित रहे.

दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस पर गृह मंत्री ने लोगों से पुलिसकर्मियों का सम्मान करने की अपील करते हुए कहा कि वो उन्हें दोस्त समझें न कि दुश्मन.

उन्होंने कहा कि पुलिस देश में बिना किसी जातिगत और धार्मिक भेदभाव के शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करती है इसलिए पुलिस का सम्मान किए जाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, "सभी ग़ुस्से और उकसावे के बावजूद दिल्ली पुलिस को शांत रहना चाहिए लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए उपद्रवियों से निपटने के लिए भी तैयार रहना चाहिए."

चुनाव आयोग

इमेज स्रोत, EPA/RAJAT GUPTA

घर से दूर रहने वाले मतदाता भी दे सकेंगे वोट

जॉब, पढ़ाई या किसी अन्य कारण से अपना घर-शहर छोड़कर किसी और जगह पर रहने वाले लोग अक़्सर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से चूक जाते हैं.

ये शिकायत या मजबूरी कई लोगों की रहती है और शायद इसी वजह से निर्वाचन आयोग ने इसका रास्ता निकालने के लिए आईआईटी मद्रास से हाथ मिलाया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि इलेक्शन कमीशन नई टेक्नॉलॉजी के सहारे इसका हल निकालना चाहता है.

उम्मीद की जा रही है कि ये एक ऐसी टेक्नॉलॉजी होगी जिसकी मदद से एक वोटर अपने निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व निर्धारित पोलिंग स्टेशन पर गए बगैर भी अपना वोट दे सकेगा.

हालांकि इसके लिए फिलहाल कोई समय सीमा तय नहीं की गई है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

प्रधानमंत्री मोदी

इमेज स्रोत, ANI

वाराणसी में मोदी

दिल्ली में एक ओर जहां तीसरी बार अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे.

अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण प्रधानमंत्री मोदी को भी गया था.

प्रधानमंत्री एकदिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे.

वहां उन्होंने 30 परियोजनाओं को लॉन्च किया. इसके अलावा उन्होंने वाराणसी के जंगमवाड़ी मठ में पूजा-अर्चना की जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे.

दिन में प्रधानमंत्री मोदी का उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के मंत्रियों और अन्य पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया.

दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के आगे नतमस्तक प्रधानमंत्री मोदी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के आगे नतमस्तक प्रधानमंत्री मोदी

दीनदयाल की प्रतिमा का अनावरण

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय की 63 फ़ुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया.

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो लिंक के ज़रिए महाकाल एक्सप्रेस का उद्घाटन किया जो तीन धार्मिक नगरियों वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ेगी.

महाकाल एक्सप्रेस आईआरसीटीसी की तीसरी कॉर्पोरेट पैसेंजर ट्रेन है.

प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि ये दीनदयाल उपाध्याय की नैतिकता और विचारों के ज़रिए पीढ़ियों को लगातार प्रेरित करेगा.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर निर्माण का ज़िक्र भी किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए ट्रस्ट का गठन कर दिया गया है जिसके ज़रिए अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेज़ी से होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो अनुच्छेद 370 हटाने और नागरिकता संशोधन क़ानून के फ़ैसले के साथ खड़े हैं.

स्पोर्ट्स विमेन ऑफ़ द ईयर

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)