केम छो ट्रंप: भारत में अमरीकी राष्ट्रपति के स्वागत की क्या हैं तैयारियां

डोनल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

News image

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत दौरे पर आने वाले हैं और उनके स्वागत के लिए तैयारियां ज़ोंरो पर हैं.

ट्रंप 24-25 फ़रवरी को भारत में होंगे. इस दो दिवसीय दौरे पर वो दिल्ली और अहमादाबाद जाएंगे.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

भारत में अमरीकी राष्ट्रपति की कुछ उसी अंदाज़ में स्वागत की तैयारियां चल रही हैं जैसे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमरीका में हुआ था.

इसके मद्देनज़र अहमदाबाद में ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' की तर्ज़ पर केम छो ट्रंप कार्यक्रम की योजना है.

गुजराती भाषा में 'केम छो ट्रंप' का मतलब है: आप कैसे हैं ट्रंप?

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के ज़रिए अमरीकी राष्ट्रपति भारत की जनता को सम्बोधित करेंगे. कार्यक्रम में ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे.

अहमदाबाद

इमेज स्रोत, Getty Images

स्वागत की ख़ास तैयारियां

पिछले साल सितंबर में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ह्यूस्टन में लगभग 50 हज़ार अमरीकी और भारतीय मूल के लोगों को संयुक्त रूप से सम्बोधित किया था. अहमदाबाद में भी कुछ ऐसा ही कराए जाने की योजना है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ट्रंप और पीएम मोदी अहमदाबाद के मोटेरा इलाक़े में हाल ही में बने सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे. अनुमान है कि इस दौरान स्टेडियम में लगभग एक लाख लोग मौजूद रहेंगे.

समाचार एजेंसी ने पीटीआई ने एक अधिरकारी के हवाले से बताया है कि इस स्टेडियम की क्षमता 1.10 लाख है जो ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट मैदान से भी ज़्यादा है.

गुजरात के स्थानीय अख़बारों की रिपोर्ट के मुताबिक़ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस मौक़े पर उपस्थित रह सकते हैं.

सौरव गांगुली के अलावा बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए शहर के अधिकारियों को यातायात और पार्किंग सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा अहमदाबाद में ट्रंप के विशाल रोड शो का कार्यक्रम भी तय है. वो साबरमती आश्रम भी जाएंगे. साबरमती आश्रम महात्मा गांधी की ठहरने की जगह और भारत के स्वतंत्रता संग्राम का केंद्र रहा है.

अहमदाबाद नगर निगम ने डोनल्ड ट्रंप के रोडशो की तैयारी से जुड़े अलग-अलग काम अपने अधिकारियों को सौंप दिए हैं.

गांधी आश्रम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गांधी आश्रम में भी तैयारियां ज़ोरों पर हैं.

सुरक्षा, सजावट और बहुत कुछ...

मिली जानकारी के मुताबिक़ ये रोड शो अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर साबरमती आश्रम तक होगा और इसके लिए 10 किलोमीटर लंबे रास्ते को अच्छी तरह सजाया गया है. सोशल मीडिया पर लोग #KemChhoTrump हैशटैग के साथ इन तैयारियों की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.

बीबीसी गुजराती संवाददाता तेजस वैद्य ने बताया कि साबरमती आश्रम और मोटेरा स्टेडियम में तकरीबन 10 हज़ार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा दमकल विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी भी इन जगहों पर लगातार बनी रहेगा.

इतना ही नहीं, ट्रंप के अहमदाबाद पहुंचने से दो दिन पहले ही मोटेरा स्टेडियम में सशस्त्र सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी जाएगी. ये सुरक्षाबल 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे.

अहमदाबाद

इमेज स्रोत, Twitter

बीबीसी संवाददाता तेजस वैद्य ने बताया कि अमरीकी राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनज़र मोटेरा स्टेडियम और साबरमती आश्रम के आस-पास के लगभग 16 रास्तों का पुनर्निमाण किया जा रहा है और उन्हें सजाया जा रहा है.

शहर के स्कूलों और कॉलेजों से छात्रों को मोटेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुलाया जा रहा है.

ट्रंप के दौरे की वजह से अहमदाबाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी और नगर निगम के अधिकारी काफ़ी व्यस्त हैं.

इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापानी प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे और इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू भी अहमदाबाद आ चुके हैं.

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

ट्रंप के लिए क्यों अहम है ये यात्रा

अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए डोनल्ड ट्रंप के लिए यह दौरा काफ़ी अहम माना जा रहा है.

कुछ विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप का यह भारत दौरा एक तरह से उनके चुनावी अभियान का ही हिस्सा है.अमरीका में गुजराती मूल लोगों की अच्छी-ख़ासी संख्या है और गुजरात से बड़ी संख्या में लोग अमरीका जाते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ केम छो ट्रंप में शामिल होने के लिए गुजराती मूल के कुछ लोगों को अहमदाबाद बुलाया जा सकता है.

राष्ट्रपति ट्रंप की यह पहली भारत यात्रा है और वो सीनेट में अपने ख़िलाफ़ महाभियोग का मुक़दमा ख़ारिज होने के ठीक बाद यहां आ रहे हैं.

विशेषज्ञ ये उम्मीद भी जता रहे हैं कि इस यात्रा में दोनों देशों के बीच कोई व्यापार समझौता भी हो सकता है.

डोनल्ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

उत्साहित ट्रंप, ख़ुश पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वो बेहद ख़ुश हैं कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी इस महीने भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यहां उनका भव्य और यादगार स्वागत किया जायेगा.

उन्होंने ट्वीट किया ''अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी के 24-25 फ़रवरी को भारत यात्रा पर आने को लेकर बहुत ख़ुश हूं. हमारे माननीय अतिथियों का यादगार स्वागत किया जाएगा. ट्रंप की भारत यात्रा ख़ास है. यह दोनों देशों के रिश्तों को और मज़बूत बनाने की दिशा में बेहद अहम साबित होगी.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, भारत और अमरीका के मज़बूत रिश्ते न सिर्फ़ हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए फ़ायदेमंद होंगे. भारत और अमरीका लोकतंत्र और बहुलतावाद के प्रति संयुक्त रूप से प्रतिबद्ध हैं. दोनों देश अलग-अलग मुद्दों पर एक दूसरे का व्यापक रूप और क़रीब से सहयोग कर रहे हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

दोनों देशों की सरकारों ने उम्मीद जताई है कि ट्रंप की यात्रा से भारत और अमरीका के द्विपक्षीय रिश्तों में मज़बूती आएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनल्ड ट्रंप ने इस सप्ताहांत फ़ोन पर बात की थी जिसमें दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई थी कि यह यात्रा भारत-अमरीका की रणनीति साझेदारी को और मज़बूत करेगी.

दोनों नेताओं ने यह उम्मीद भी जताई थी कि इस यात्रा से अमरीकी और भारतीय नागरिकों के सम्बन्ध भी मज़बूत होंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)