केजरीवाल के गारंटी कार्ड में ये हैं 10 काम का वादा

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

News image

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.

पहले 49 दिन और उसके बाद पांच साल तक सरकार चलाने के बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से पांच साल तक दिल्ली में सरकार चलाने के लिए तैयार हैं.

इस बार उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र जारी करने से पहले दस वादों की गारंटी दी है. क्या हैं वो वादे जिन पर इस बार अरविंद केजरीवाल की सरकार को परखा जाएगा.

1- जगमगाती दिल्ली

सबको 24 घंटे लगातार बिजली, 200 यूनिट बिजली मुफ्त बिजली मिलती रहेगी.

तारों के जंजाल का अंत, हर घर तक अंडर ग्राउंड केबल से पहुंचेगी बिजली.

2- हर घर नल का जल

हर घर 24 घंटे शुद्ध पीने का पानी की सुविधा.

हर परिवार को 20 हज़ार लीटर मुफ्त पानी की योजना जारी रहेगी.

3- देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था

दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था.

4-सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज

दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के ज़रिए इलाज की समुचित सुविधा.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

5-सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था

11 हज़ार से अधिक बसें और 500 किमी से ज़्यादा लंबी मेट्रो लाइनें.

महिलाओं के साथ साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा.

6- प्रदूषण मुक्त दिल्ली

वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम तीन घुना घटाने का लक्ष्य.

2 करोड़ से ज़्यादा पड़ लगाकार बनाई जाएगी ग्रीन दिल्ली.

स्वच्छ और अविरल होगी यमुना की धारा.

7-स्वच्छ एवं चमचमाती दिल्ली

दिल्ली को कूड़े और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ़ और सुंदर बनाएंगे.

8-महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली

सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स और बस मार्शल के साथ साथ मोहल्ला मार्शल की भी होगी तैनाती.

9-मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनियां

सभी कच्ची कॉलोनियों में होगी रोड, पीने का पानी, सीवर, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी का सुविधा.

10-जहां झुग्गी वहीं मकान

दिल्ली के हर झुग्गीवासी को सम्मानपूर्ण जीवन देने के लिए दिया जाएगा पक्का मकान.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)