बीजेपी का विरोध हिंदुओं का विरोध नहीं: संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी - प्रेस रिव्यू

भैयाजी जोशी

इमेज स्रोत, VISHWA SAMWAD KENDRA

News image

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा है कि बीजेपी का विरोध करने का मतलब हिंदुओं का विरोध नहीं है.

रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बैठक के दौरान संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी ने यह बात कही.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार, वह 'विश्‍वगुरु भारत- संघ के परिदृश्य में' विषय पर विचार प्रकट कर रहे थे.

इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "हमें बीजेपी के विरोध को हिंदुओं के विरोध के रूप में नहीं लेना चाहिए. यह राजनीतिक संघर्ष है जो जारी रहना चाहिए. इसे हिंदुओं से नहीं जोड़ना चाहिए."

उन्होंने ये बात गोवा में हुए कार्यक्रम के दौरान सवाल-जवाब के दौर में कही. उनसे पूछा गया था कि 'हिंदू अपने ही समुदाय के दुश्‍मन क्‍यों बन गए हैं.

इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "इस देश के केंद्र में हिंदू हैं और जिसे भी यहां काम करना है, हिंदू समुदाय के लिए करना होगा. मेरा मतलब यह नहीं है कि मैं किसी समुदाय के ख़िलाफ़ हूं. बस यह कहना चाहता हूं कि प्राथमिक रूप से काम हिंदुओं के लिए होना चाहिए."

कोरोना वायरस पर मोदी ने जिनपिंग को लिखी चिट्ठी

वुहान से 647 भारतीयों और मालदीव के सात नागरिकों को सुरक्षित निकाले जाने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति को शुक्रिया कहा है.

मोदी और जिनपिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

द हिंदू की ख़बर के अनुसार, नरेंद्र मोदी ने 96 घंटों तक चले पेचीदा अभियान के दौरान चीनी प्रशासन से मिले सहयोग को लेकर शी जिनपिंग को शुक्रिया कहा है.

भारतीय प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट से निपटने के लिए मदद मुहैया करवाने की भी पेशकश की है.

अपने ख़त में प्रधानमंत्री ने सहानुभूति प्रकट करते हुए इस वायरस के कारण हुई क्षति को लेकर चीनी राष्ट्रपति के सामने संवेदना भी प्रकट की है.

ख़ुशी है कि भारत का विभाजन हुआ: नटवर सिंह

भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नटवर सिंह ने कहा है कि उन्हें 'ख़ुशी है कि भारत का बंटवारा हुआ, वरना मुस्लिम लीग इस देश को चलने नहीं देती.'

नटवर सिंह

इमेज स्रोत, ANI

इकनॉमिक टाइम्स के समाचार के अनुसार, नटवर सिंह ने यह बात रविवार को राज्यसभा सदस्य एमजे अकबर की नई किताब 'गांधीज़ हिंदुज्म: द स्ट्रगल अगेंस्ट जिन्नाज़ इस्लाम' को जारी किए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कही.

इस किताब को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आवास पर लॉन्च किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे.

निर्भया के दोषी पवन के पास अभी दो विकल्प

2012 दिल्ली गैंगरेप मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले हफ़्ते कहा था कि सभी दोषी एक सप्ताह में अपने क़ानूनी विकल्पों को आज़मा लें.

इस आदेश की मियाद मंगलवार को पूरी हो रही है. बाक़ी सभी दोषी अपने विकल्पों को इस्तेमाल कर चुके हैं मगर पवन के पास क्यूरेटिव और दया याचिका का विकल्प उपलब्ध है.

निर्भया मामले के चारों दोषी

इमेज स्रोत, delhi police

इमेज कैप्शन, निर्भया मामले के चारों दोषी

नवभारत टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, पवन की दलील है कि वह घटना के समय नाबालिग़ था, ऐसे मे उसका मामला नाबालिग़ की तरह देखा जाना चाहिए.

पवन के नाबालिग़ होने का दावा करने वाली अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी को ख़ारिज कर दी थी और फिर रिव्यू पटिशन भी ख़ारिज हो गई थी.

अब पवन की ओर से पहले जूवेनाइल मामले में क्यूरेटिव पिटिशन दाख़िल की जानी है और उसके ख़ारिज होने पर क्यूरेटिव पिटिशन दाख़िल की जाएगी. इसके भी ख़ारिज हो जाने पर दया याचिका दायर की जाएगी.

मुकेश, विनय और अक्षय की क्यूरेटिव पटिशन और मर्सी पटिशन ख़ारिज हो चुकी हैं. ऐसे में अब पवन को मंगवार से पहले अपने विकल्प इस्तेमाल करने होंगे.

इस बीच केंद्र सरकार की ओर से सभी गुनहगारों को अलग-अलग फांसी दिए जाने की दलील पर सुप्रीम कोर्ट 11 फ़रवरी को सुनवाई करेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)