You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सऊदी अरब ने OIC में ईरान को आने से रोका: पाँच बड़ी ख़बरें
सऊदी अरब ने मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी यानी ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन की बैठक में ईरान को शरीक होने से रोक दिया है.
सोमवार को जेद्दा में ओआईसी की बैठक होने जा रही है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, सऊदी अरब ने ईरान के प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है. इस बैठक में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के 'मध्य-पूर्व शांति प्रस्ताव' पर चर्चा होगी.
रॉयटर्स ने यह ख़बर ईरान के विदेश मंत्रालय के हवाले से दी है.
मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने बताया कि सऊदी अधिकारियों ने सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे ईरानी प्रतिनिधिमंडल को वीज़ा ही नहीं जारी किया. ईरान ने इस संदर्भ में अपनी शिकायत दर्ज करवायी है.
मौसवी ने बताया कि ईरान ने ओआईसी में शिकायत दर्ज करवायी है और सऊदी अरब पर ओआईसी में अपने पद के ग़लत इस्तेमाल का आरोप भी लगाया है.
हालांकि सऊदी अधिकारियों की ओर से अभी तक इस संदर्भ में कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
ओआईसी इस्लामिक देशों का संगठन है और इसमें सऊदी अरब का दबदबा है.
ईरानी अधिकारियों ने इसराइल और फ़लस्तीन के बीच के विवाद को सुलझाने की ट्रंप की योजना की भी निंदा की है. इस योजना की घोषणा ट्रंप ने पिछले सप्ताह की थी.
हालांकि फ़लस्तीनी नेताओं ने इस योजना को पहले ही ठुकरा दिया है. इनका कहना है कि ट्रंप की योजना बेहद एकतरफ़ा है और यह इसराइल के पक्ष में है.
ये भी पढ़ें : ईरान में विरोध-प्रदर्शन: सरकार विरोधी कौन हैं?
चीन में कोरोना से जंग
चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अकेले चीन में इससे मरने वालों की संख्या 350 के पार पहुंच चुकी है. इसके अलावा फिलीपींस में भी एक शख़्स की मौत की पुष्टि हुई है.
महज़ आठ दिन में चीन के वुहान शहर में 1,000 बेड का अस्पताल 'हौंशेसन' बनकर तैयार है. यह उन दो अस्पतालों में से एक है जो इस वायरस से लड़ने के लिए महज़ कुछ दिनों में बनकर तैयार हुआ है.
चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के अभी तक 14 हज़ार मामले सामने आ चुके हैं. चीन के बाहर क़रीब 150 से अधिक मामलों की पुष्टि की गई है.
दुनिया के कई देशों ने अपनी सीमाओं को चीन से लौटने वाले लोगों के लिए बंद कर दिया है. चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक़, हौंशेसन अस्पताल का निर्माण पूरा हो चुका है और यह सोमवार से अपनी सेवाएं देने लगेगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना की फ़िलहाल कोई दवा नहीं, एहतियात ही बचाव
टिड्डियों की वजह से सोमालिया में आपातकाल
पूर्वी अफ्ऱीका में टिड्डियों के प्रकोप की वजह से सोमालिया ने देश में आपातकाल की घोषणा की है.
देश के कृषि मंत्रालय के मुताबिक़, "वनस्पितयों को खाने वाले कीटों की वजह से सोमालिया के लिए खाद्य सुरक्षा एक बड़ा मसला बन गया है."
ऐसी आशंकाएं हैं कि इस स्थिति पर अप्रैल से पहले काबू नहीं पाया जा सकेगा.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सोमालिया और इथियोपिया में बीते 25 सालों में टिड्डियों का आतंक काफ़ी बढ़ा है. हालांकि सोमालिया इस क्षेत्र का ऐसा पहला देश है जिसने ऐसी स्थिति के लिए आपातकाल की घोषणा की है.
दिल्ली: सीवर में उतरे सफ़ाईकर्मी की मौत
दिल्ली में सीवर की सफ़ाई करने उतरे एक सफ़ाईकर्मी की दम घुटने से मौत हो गई जबकि एक अन्य बेहोश हो गया.
मृतक का नाम रवि है. वो कड़कड़डूमा के पास बीएसईएस ऑफ़िस के पास सीवर में सफ़ाई कर रहे थे. यहीं ज़हरीली हवा से उनका दम घुट गया और मौत हो गई. 35 साल के संजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि ये दोनों सफ़ाईकर्मी एक प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर के लिए काम कर रहे थे. इन दोनों के अलावा तीन और लोग भी इस सीवर की सफाई के लिए नियुक्त किये गए थे. यह सीवर 15 फुट गहरा है. कॉन्ट्रैक्टर को यह काम डीडीए से मिला था.
सफ़ाई कर्मियों के पास सुरक्षा के लिए कोई उपकरण और साधन नहीं था. शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि यह मामला दोपहर क़रीब दो बजे का है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो दो लोग सीवर में फंसे हुए थे.
पुलिस ने दोनों को रस्सियों की मदद से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया गया जबकि संजय का इलाज चल रहा है.
कॉन्ट्रैक्टर के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.
चुनाव आयोग ने डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को हटाया
चुनाव आयोग ने 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी डीसीपी साउथ-ईस्ट चिन्मय बिस्वाल को मौजूदा चार्ज से हटाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही आयोग ने उन्हें फ़ौरी तौर पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने का आदेश दिया है.
बिस्वाल की जगह अब कुमार ज्ञानेश चार्ज संभालेंगे.
ऐसा माना जा रहा है कि आयोग ने यह फ़ैसला जामिया और शाहीन बाग़ में हुई फ़ायरिंग की घटनाओं के दौरान सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर उठाया है.
ये भी पढ़ें: जामियाः हमलावर नाबालिग, तो क्या होगी सज़ा?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)