सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया

इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक़, सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, सोनिया गांधी को रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भारत में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया
भारत में कोरोना वायरस के दूसरे मामले का केरल के तिरुवनंतपुरम में पता चला है. तीन दिन पहले, केरल में ही कोरोना वायरस से संक्रमित पहले मरीज़ का पता चला था.

इमेज स्रोत, PTI
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ़ से जारी किए बयान में कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति चीन से लौटकर आया था. उसे एक अस्पताल में अलग से रखा गया है. सरकार ने बताया है कि मरीज़ स्थिर है और उस पर नज़र रखी जा रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है. कैबिनेट सचिव ने भी इसे लेकर स्वास्थ्य, नागरिक उड्ड्यन, टेक्स्टाइल और फार्मा सचिवों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की है.
इस बीच एयर इंडिया की स्पेशल फ़्लाइट से रविवार को 323 भारतीयों और सात मालदीव के लोगों को चीन के वुहान शहर से भारत लाया गया. इनमें बड़ी संख्या में वुहान में पढ़ रहे भारतीय छात्र हैं.
इससे पहले शनिवार को केरल की सरकार ने एक महिला के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि की थी. वो महिला पिछले हफ़्ते चीन से लौटी थी. राज्य सरकार का कहना है कि महिला तेज़ी से ठीक हो रही है. इस महिला को तृशूर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रखा गया है. कोरोना वायरस को लेकर केरल में 1600 लोगों को निगरानी में रखा गया है. 30 को अलग-अलग अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया है. देश के अलग-अलग हवाई अड्डों पर प्रशासन को सतर्क रखा गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इसके पहले सरकार ने दिल्ली समेत देश के सात हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है ताकि अगर चीन या हॉन्ग कॉन्ग से लौटे किसी शख़्स में संक्रमण के असर दिखते हैं तो उसकी तुरंत जांच कराई जा सके.
भारत में नेशनल सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया है कि यह वायरस मर्स और सार्स वायरस की तरह जानवरों से ही आया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















