क्या LIC का IPO सब पर भारी पड़ेगा- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया और बजट पेश करने के साथ ही उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि सरकार एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी.
सरकार ने विनिवेश कार्यक्रम के तहत देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम में अपनी कुछ हिस्सेदारी आईपीओ के ज़रिए बेचने की घोषणा की है. नवभारत टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, इससे 2.10 लाख करोड़ का विनिवेश टारगेट पाने का लक्ष्य है.
अख़बार के अनुसार आईपीओ के बाद एलआईसी देश की सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है. इसका बाज़ार वैल्यू आठ से दस लाख करोड़ रुपए तक हो सकता है. यह दशक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है और भारतीय बाज़ारों के लिए सऊदी आरामको को सूचीबद्ध कराने जैसा होगा.
हालांकि एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने की सरकार की योजना का कर्मचारी संघ विरोध कर रहे हैं. बिज़नेस स्टैंडर्ड के मुताबिक़, एलआईसी कर्मचारी संघों ने आईपीओ के माध्यम से सरकारी बीमा निगम में केंद्र के हिस्सा बेचेने की योजना का विरोध किया है. उनका मानना है कि यह फ़ैसला देश हित के ख़िलाफ़ है.
बिज़नेस स्टैंडर्ड ने कर्मचारी संघ के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है कि एलआईसी में सरकार का हिस्सा बेचने का फ़ैसला देश हित में नहीं है. एलआईसी की स्थापना 1956 में हुई थी.

इमेज स्रोत, Delhi Police
निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी पर सुनवाई
निर्भया गैंगरेप के दोषियों की सज़ा पर फ़िलहाल लगी रोक के ख़िलाफ़ केंद्र ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले की सुनवाई विशेष परिस्थितियों के तहत आज यानी रविवार को भी की जाएगी.
न्यायमूर्ति सुरेश कैत की पीठ ने केंद्र की याचिका पर चारों दोषियों और तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है. पीठ ने उनसे जवाब देने को कहा है.
इस ख़बर को दैनिक हिंन्दुस्तान ने प्रकाशित किया है. केंद्र की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि दोषी जानबूझकर एक के बाद एक याचिका दे रहे हैं और निर्णय में देर कर रहे हैं.
इसी मामले में दोषी अक्षय सिंह ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की है. इसी केस के चार दोषियों में से एक विनय कुमार की दया याचिका राष्ट्रपति पहले ही ख़ारिज कर चुके हैं.
पत्नी का कटा सिर लेकर पुलिस थाने पहुंचा पति
बाराबंकी में एक हत्या का एक बेहद क्रूर मामला सामने आया है. एक शख़्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और उसके बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार, यह घटना शनिवार की है. यह शख़्स हाथ में पत्नी का कटा सिर लेकर पांच किलोमीटर चलकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और वहां आत्मसमर्पण कर दिया.
इस शख़्स की पहचान अखिलेश रावत के तौर पर की गई है. वहीं रावत के ससुरालवालों ने उन पर और उनके परिवार वालों पर दहेज के प्रलोभन में हत्या का आरोप लगाया है.

इमेज स्रोत, ANI
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रदर्शन पर रोक
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने शनिवार को एक नोटिस जारी करके छात्रों को कैंपस के भीतर किसी भी तरह का प्रदर्शन ना करने को कहा है.
इस ख़बर को द हिंदू ने प्रकाशित किया है.
अधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय के भीतर शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए यह नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही किसी भी बाहरी व्यक्ति के बिना अनुमति के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान में राष्ट्रीय आपदा
पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत में फसलों को बर्बाद कर रहे टिड्डों की समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है.
यह ख़बर जनसत्ता ने प्रकाशित की है.
यह प्रांत देश में कृषि उपज के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण है. पाकिस्तान बीते दशकों में सबसे बुरे कीट हमले का सामना कर रहा है. यह फ़ैसला पीएम इमरान ख़ान की अध्यक्षता में लिया गया.
इस समस्या से निपटने के लिए 7.3 अरब रुपयों का बजट रखा गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















