झारखंड बीजेपी की कमान अब किसके हाथ?- प्रेस रिव्यू

झारखंड

इमेज स्रोत, Getty Images

झारखंड में सत्ता गँवाने के बाद से बीजेपी सदमे में है. दैनिक जागरण ने झारखंड बीजेपी का नेतृत्व कौन करेगा और विधायक दल का नेता कौन होगा इस पर रिपोर्ट प्रकाशित की है. बीजेपी विधायक दल के नेता रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा चुनाव हार चुके हैं.

अख़बार के अनुसार इस रेस में रांची के विधायक सीपी सिंह और खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा आगे बताए जाते हैं. सीपी सिंह का राजनीतिक अनुभव नीलकंठ सिंह मुंडा से ज़्यादा है. वो छठी बार लगातार जीत हासिल करने में सफल रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष समेत विभिन्न अहम विभागों की ज़िम्मेदारी उनके कंधे पर रही है. उधर नीलकंठ सिंह मुंडा पांचवी बार विधायक चुने गए हैं.

अख़बार के अनुसार फ़िलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए इस नतीजे पर पहुंचना कठिन है कि रघुवर दास के स्थान पर किसी ग़ैर-आदिवासी को ही विधायक दल के नेता पद की कमान दी जाए या नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुक़ाबले के लिए किसी आदिवासी नेता पर दांव लगाया जाए.

दैनिक जागरण ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक़ विधायक दल के नेता पद पर चयन का निर्णय आलाकमान को लेना है. इसके लिए शीर्ष नेतृत्व की ओर से पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी. विधायकों से राय लेकर अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा.

प्रदेश बीजेपी को एक नए अध्यक्ष की भी तलाश है. विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने इस्तीफ़ा दे दिया है. गिलुवा पहले लोकसभा का चुनाव सिंहभूम संसदीय सीट से हार गए थे. इसके बाद उन्हें चक्रधरपुर विधानसभा सीट से भी हार का सामना करना पड़ा.

बदली परिस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए किसी क़द्दावर नेता की तलाश है. रिपोर्ट के अनुसार विधायक दल के नेता के चयन के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद पर अंतिम निर्णय होगा. अगर विधायक दल के नेता पद की ज़िम्मेदारी जनजातीय समुदाय के विधायक को मिली तो प्रदेश अध्यक्ष ग़ैर-आदिवासी होगा.

अख़बार के अनुसार अर्जुन मुंडा की सक्रियता बढ़ गई है. चर्चा है कि उन्हें प्रदेश में अहम ज़िम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि इस पर फ़ैसला जल्द नहीं होगा.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नए सेना प्रमुख

इमेज स्रोत, Ani

इमेज कैप्शन, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नए सेना प्रमुख

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नए सेना प्रमुख

लगभग सभी अख़बारों ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने के देश के नए सेना प्रमुख होने की ख़बर छापी है. वो मंगलवार को सेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे. जनरल नरवाने जनरल बिपिन रावत की जगह लेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने फ़िलहाल सेना उप प्रमुख हैं.

वो सितंबर में सेना उप-प्रमुख बनने से पहले सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख थे, जो चीन के साथ लगती क़रीब 4,000 किमी लंबी सीमा की देखभाल करती है. 37 वर्षो के सेवा काल में लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में कई अहम पदों पर रहे.

वो श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक बल का हिस्सा थे. लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रहे हैं. वो जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के सातवें बटालियन में कमीशन हुए थे. उन्हें सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल से नवाज़ा जा चुका है.

मोहन भागवत

इमेज स्रोत, Getty Images

मोहन भागवत के ख़िलाफ़ शिकायत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी हनुमंत राव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के ख़िलाफ़ उनकी टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. इस ख़बर को द हिन्दू ने प्रमुखता से छापा है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भारत में 130 करोड़ लोग धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता से परे हिंदू समुदाय के हैं.

सोमवार को पुलिस ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि एलबी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. कांग्रेस नेता ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ख़िलाफ़ उनकी टिप्पणी के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की है. एलबी नगर थाने ने कहा है कि शिकायत के आधार पर उन्होंने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है. आगे की किसी कार्रवाई से पहले वो क़ानूनी राय ले रहे हैं.

आरएसएस-तेलंगाना के विजय संकल्प शिविर के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भारत पारंपरिक रूप से हिंदुत्ववादी रहा है और संघ का मानना है कि देश की 130 करोड़ आबादी धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता से अलग हिन्दू समुदाय की है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था, 'जब आरएसएस किसी को हिन्दू कहता है उसका मतलब होता है कि जो लोग भारत को अपनी मातृभूमि मानते हैं और इससे प्रेम करते हैं. भारत माता का बेटा भले ही वह किसी भी भाषा में संवाद करता हो, वह जिस किसी भी धर्म को मानता हो, वह पूजा-प्रार्थना के किसी तरीक़े का पालन करता हो या नहीं, वह एक हिंदू है.''

गुगन सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

गुगन सिंह एक बार फिर बीजेपी में

दिल्ली के पूर्व विधायक गुगन सिंह एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो गए. नवभारत टाइम्स ने इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है. इसी महीने दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली.

गुगन सिंह ने आप के टिकट पर ही नॉर्थ वेस्ट सीट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था. पार्टी में उनके शामिल होने के मौक़े पर विजय गोयल, प्रवेश वर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे.

गुगन सिंह का पार्टी में स्वागत करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी की पोल खुल गई है. दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन वाली सरकार आएगी और रुके हुए विकास को रफ्तार मिल सकेगी. मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली बदहाल हो गई है. सड़कें टूटी हैं. कचरे का अंबार है. अब विधानसभा चुनाव में जनता 'आप' को करारा जवाब देने के लिए तैयार है.

गुगन सिंह ने कहा कि वह जब तक 'आप' में रहे, घुटन महसूस करते रहे और अपने परिवार के लोगों से भी आंख नहीं मिला पा रहे थे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में जाकर ही पता चला कि वहां के नेता की सोच कैसी है.

एसबीआई

इमेज स्रोत, Getty Images

एसबीआई से सस्ता किया लोन

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट को 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 7.8% कर दिया. इस क़दम से लोन लेने वाले आम लोगों और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह ख़बर बिज़नेस अख़बार लाइव मिंट में छपी है. यह रेट कट एक जनवरी से लागू होगा. हालांकि एक अक्टूबर के बाद लोन लेने वालों को भी इसका फ़ायदा मिलेगा.

एसबीआई ने एक बयान में कहा कि नए होम लोन लेने वालों के लिए रेट 7.9 प्रतिशत से शुरू होगा. पहले यह 8.15 प्रतिशत था. बैंक ने हाल में अपने एक साल के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ लेंडिंग रेट (MCLR) को घटाकर 7.9% किया था. उसने आरबीआई से मिले संकेतों को मानते हुए यह क़दम उठाया था. एसबीआई के ताज़ा क़दम से होम ओनर्स और माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के एक्सटर्नल बेंचमार्क से जुड़े लोन रेट में कमी आएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)