You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोदी विरोध में अनुराग कश्यप ने हिटलर का ग़लत वीडियो किया शेयर
- Author, अनंत प्रकाश
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में हुई रैली के बाद सोशल मीडिया पर हिटलर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को शेयर करने वालों में फ़िल्म निर्देशक अनुराग कश्यप भी शामिल हैं.
वीडियो में जर्मनी के तानाशाह रहे एडोल्फ़ हिटलर एक स्टेडियम में भाषण देते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो के सबटाइटल में लिखा आ रहा है, "अगर आप चाहते हैं तो मुझसे नफ़रत करें, लेकिन जर्मनी से नहीं."
मोदी के भाषण से तुलना
हिटलर के इस भाषण की तुलना पीएम मोदी के 22 दिसंबर को रामलीला मैदान वाले भाषण से की जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में अपने भाषण में अपने राजनीतिक विरोधियों को आड़े हाथों लिया था.
मोदी ने अपने भाषण में कहा था, "अगर मोदी को देश की जनता ने इस पद पर बिठाया है और ये आपको पसंद नहीं है तो आप मोदी को गाली दो. मोदी से नफ़रत करो. मोदी का जितना विरोध करना है, ज़रूर करो. आपको मोदी से नफ़रत है और ग़ुस्सा जितना निकालना है, निकालो. अरे मोदी का पुतला लगाकर आते जाते हुए जितने जूते मारने हैं, मारो. मोदी का पुतला जलाना है, जलाओ. लेकिन देश की संपत्ति मत जलाओ. ग़रीब का ऑटो-रिक्शा और झोपड़ी मत जलाओ. आपका जितना ग़ुस्सा है वो मोदी पर निकालो."
पीएम मोदी ने अपने भाषण में 'अर्बन नक्सल' शब्द का भी ज़िक्र किया था.
इसके बाद अनुराग कश्यप ने सोमवार को ये वीडियो शेयर करते हुए अर्बन नाज़ी शब्द का प्रयोग किया.
फिर डिलीट किया वीडियो
अनुराग कश्यप के ट्वीट करने के बाद पांच हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो की रीट्वीट किया. इसके साथ ही 13 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया.
लेकिन वीडियो जारी होने के कुछ समय बाद भारत में रहने वाली एक जर्मन महिला ने इस वीडियो की सामग्री पर सवाल खड़े किए.
जर्मनी की हैम्बर्ग यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान की पढ़ाई कर चुकी मारिया रिथ ट्वीट के रिप्लाई में लिखती हैं, "ये बिलकुल ग़लत अनुवाद है. क्या आपके पास कोई ऐसा नहीं है जो कि जर्मन भाषा जानता हो? इस भाषण में लोगों की बीच जाकर बढ़-चढ़कर मदद करने का ज़िक्र है."
इस वीडियो और इस पर लिखे वाक्यों की सत्यता पर सवाल उठाए जाने के बाद अनुराग कश्यप की ओर से ये वीडियो डिलीट किया जा चुका है.
लेकिन क्या है सच्चाई?
बीबीसी हिन्दी ने इस वीडियो में हिटलर के भाषण और उसके साथ लिखे अनुवाद की सत्यता की जांच करने के लिए जर्मन भाषा के जानकारों से बात की है.
लेकिन ये करना आसान नहीं था क्योंकि जर्मन भाषा के व्याकरण की वजह से 15 सेकेंड की क्लिप को सुनकर इस नतीज़े पर पहुंचना मुश्किल था कि ये अनुवाद कितना सही है.
इसके बाद हिटलर के भाषण के पूरे वीडियो की तलाश की गई. दरअसल, हिटलर ने ये भाषण साल 1936 में दिया था.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में जर्मन भाषा की एक जानकार ने बीबीसी हिन्दी से बात करते हुए इस वीडियो में कही जा रही बात का अर्थ बताया.
उन्होंने कहा, "ये बिलकुल ग़लत अनुवाद है क्योंकि इस भाषण में हिटलर ऐसी कोई बात नहीं कह रहे हैं. बल्कि वे जनता के सशक्तीकरण की बात कह रहे हैं."
इसके बाद इस भाषण में कही गई बात के ऐतिहासिक महत्व को समझने के लिए एक वरिष्ठ जर्मन पत्रकार अनवर अशरफ़ से बात करने की कोशिश की.
अनवर अशरफ़ ने बताया कि इस भाषण में हिटलर जर्मन लोगों को एक दूसरे की मदद करने के लिए अपील कर रहे हैं.
वे कहते हैं, "ये बात सही है कि इस वीडियो पर दिए गए अनुवाद का हिटलर के भाषण से कोई संबंध नहीं है और इसकी मोदी के भाषण से तो बिलकुल भी समानता नहीं है. लेकिन इस भाषण को समझने के लिए हमें इस भाषण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को समझना होगा."
"इस भाषण में नफ़रत या प्यार की बात नहीं की गई है. इस भाषण में हिटलर भाईचारे की बात कर रहे थे. वो कह रहे थे कि जर्मनवासियों को किस तरह एक दूसरे के ख़िलाफ़ पूर्वाग्रहों को त्याग कर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए."
"जर्मनी में जाड़े के मौसम में तापमान काफ़ी नीचे चला जाता है. ग़रीबों के लिए यह जानवेला होता है. ऐसे में हिटलर अपने भाषण में अपनी ही पार्टी की एक चैरिटी संस्था विंटर हिल्सवर्ग के लिए दे रहे थे. इस भाषण का उद्देश्य ये था कि सर्दियों के दिनों में किसी जर्मनवासी को कोयले, अंगीठियों या कंबलों की कमी ना हो जाए, इसके लिए धनाढ्य वर्ग से आगे आकर मदद करने को कहा जा रहा है.
"हिटलर इस भाषण में कहते हैं- ये संभव ही नहीं है कि आपस में एक दूसरे के प्रति पाले गए पूर्वाग्रहों को त्यागकर एक दूसरी की मदद न की जा सके. मैं स्वयं ये काम कर चुका हूं, इसलिए आप लोग जनता की बीच जाएं और अपने पूर्वाग्रहों को त्यागकर एक दूसरे की भरसक मदद करें."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)