दिल्ली: किराड़ी में कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 की मौत

किराड़ी

इमेज स्रोत, Ani

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के किराड़ी इलाक़े में कपड़े के एक गोदाम में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई है और 10 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं. आग आधी रात बाद लगी थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई से दिल्ली फ़ायर सर्विस ने नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है. तीन फ्लोर वाली इस इमारत में गोदाम ग्राउंड फ्लोर पर था.

इस इमारत में आग लगने के बाद बचने के लिए कोई उपकरण नहीं था. सभी घायलों को आसपास के अस्पतालों और संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

हाल ही में उत्तरी दिल्ली की एक फ़ैक्टरी में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई थी. रानी झांसी रोड के अनाज मंडी स्थित इस फैक्ट्री में आग तब लगी थी जब सारे मज़दूर सो रहे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)