नागरिकता संशोधन विधेयक का प्रशांत किशोर ने क्यों किया विरोध?- पांच बड़ी ख़बरें

प्रशांत किशोर

इमेज स्रोत, SANJAY DAS/BBC

नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) पर लोकसभा में हुई वोटिंग में जनता दल यूनाइटेड ने इसका समर्थन किया. लेकिन अब पार्टी के अंदर विरोध के सुर उठने लगे हैं.

जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने नागरिकता संशोधन विधेयक को समर्थन देने के पार्टी के फ़ैसले को निराशाजनक बताया.

उन्होंने ट्वीट किया, "धर्म के आधार पर नागरिकता के अधिकार में भेदभाव करने वाले नागरिकता संशोधन विधेयक को जेडीयू का समर्थन मिलते हुए देखकर निराशा हुई."

"यह पार्टी के संविधान के विषम है जिसके पहले पन्ने पर ही तीन बार धर्मनिरपेक्ष शब्द लिखा हुआ है और जिसका नेतृत्व कदाचित गांधीवादी आदर्शों की राह पर चलता है."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

वहीं सोमवार देर रात तक चली तीखी बहस के बाद लोकसभा में पास हुए इस विधेयक का समर्थन करते हुए जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह विधेयक किसी भी तरह धर्मनिरपेक्षता के ख़िलाफ़ नहीं है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह बिल किसी भी तरह गैर संवैधानिक नहीं है.

जबकि कांग्रेस ने इसे काला दिन बताया और अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसे हर मंच पर चुनौती देने की घोषणा की है.

दूसरी तरफ लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद अब केंद्र सरकार ने इसे राज्यसभा में पास कराने की तैयारी शुरू कर दी है.

सोमवार को संसद में 311 वोटों के साथ बिल को मंजूरी मिलने के बाद बीजेपी ने 10 और 11 दिसंबर को अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

माना जा रहा है कि मंगलवार को ही इस विधेयक को राज्यसभा में वोटिंग के लिए पेश किया जा सकता है.

370, अनुच्छेद 370, जम्मू-कश्मीर

इमेज स्रोत, Getty Images

अनुच्छेद 370 की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने के केंद्र के फ़ैसले की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 10 दिसंबर यानी आज से सुनवाई शुरू करेगा.

न्यायमूर्ति एनवी रमण की अध्यक्षता में पांच जजों की संविधान पीठ मंगलवार से वकीलों, कार्यकर्ताओं और माकपा नेता मोहम्मद युसुफ तारीगामी की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

इस पीठ के अन्य जजों में न्यायमूर्ति एस के कौल, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत शामिल हैं.

अन्ना हज़ारे

इमेज स्रोत, PTI

निर्भया के दोषियों को दो फांसी वरना करूंगा आमरण अनशन

समाजसेवी अन्ना हज़ारे ने एलान किया है कि निर्भया के दोषियों को फ़ांसी देने की तारीख़ अगर एक हफ़्ते के भीतर तय नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अन्ना हज़ारे सात दिन बाद 2 दिनों के लिए मौन व्रत रखेंगे, फिर आमरण अनशन शुरू करेंगे.

एजेंसी के मुताबिक सोमवार को हज़ारे ने कहा, "लोगों ने महसूस करना शुरू कर दिया है कि सिस्टम के माध्यम से न्याय पाने में देरी, बाधाएं और कठिनाइयां अपने आप में अन्याय है. हैदराबाद मुठभेड़ के जनसमर्थन का यही कारण है. लोग अब चाहते हैं कि इस तरह के 'मुठभेड़ों' में अपराधियों को ख़त्म कर दिया जाए."

Miss Universe, Zozibini Tunzi, ज़ोज़िबिनी तुंज़ी, मिस यूनिवर्स 2019

इमेज स्रोत, Reuters

ज़ोज़िबिनी तुंज़ी बनीं मिस यूनिवर्स 2019

दक्षिण अफ्रीका की 26 वर्षीय ज़ोज़िबिनी तुंज़ी 2019 की मिस यूनिवर्स बनी हैं. अमरीका के अटलांटा में आयोजित इस समारोह में 90 देशों की प्रतियोगियों ने भाग लिया.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

भारत की वर्तिका सिंह टॉप-20 में शामिल रहीं वहीं पोर्तो रिको की मेडिसन एंडरसन फर्स्ट और मैक्सिको की एशले अल्विद्रेज सेकंड रनर-अप रहीं.

रूस-यूक्रेन समझौता

इमेज स्रोत, EPA

रूस और यूक्रेन के बीच ऐतिहासिक समझौता

रूस और यूक्रेन के बीच एक ऐतिहासिक समझौते के तहत पूर्वी यूक्रेन में इस साल के अंत तक संघर्ष विराम लागू करने पर सहमति बनी.

सोमवार को दोनों देशों के राष्ट्रपतियों व्लादिमीर झेलेंस्की और पुतिन के बीच पेरिस में मुलाक़ात हुई. हालांकि रूस समर्थित सेना की वापसी पर कोई बात नहीं बनी. वार्ता में जर्मनी और फ्रांस के शीर्ष नेता भी शामिल थे. जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा, बातचीत में प्रगति हुई है लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

मर्केल ने कहा, "बातचीत का मकसद स्थानीय निकायों का चुनाव कराया जाना. मौजूदा हालत में दोनों पक्षों के लिए ये आसान नहीं है. इसलिए हम चार महीने में फिर मिलने पर सहमत हुए हैं. इस बीच चुनाव के लायक माहौल तैयार करने के लिए काम किया जाएगा. इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)