शादी में महिला डांसर ने डांस रोका, तो चली गोली

इमेज स्रोत, Susheel Shukla
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक महिला डांसर को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि महिला डांसर के कुछ देर रुकने के बाद गोली चलने की आवाज़ आती है और महिला डांसर अपना चेहरा पकड़े गिर जाती हैं.
महिला डांसर की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें बाद में कानपुर में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक़ गोली चलाने वाले शख़्स की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है.
यह वाकया उत्तर प्रदेश के चित्रकूट ज़िले का है. ज़िले के मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में ग्राम प्रधान की बेटी की शादी के दौरान बीते एक दिसंबर को ये हादसा हुआ है.
पुलिस का बयान
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया है, "गोली चलाने वाले का पता चल गया है. अभियुक्त प्रधान का रिश्तेदार बताया जा रहा है और कौशांबी ज़िले के रानीपुर गांव का निवासी है. हमने दो टीम गठित कर दी है, अभियुक्त को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा."
भारत में शादी के दौरान हिंसा आम बात है, इस मौक़े पर आतिशबाज़ी के लिए गोलीबारी का इस्तेमाल भी ख़ूब होता है. शराब के नशे में भी हिंसा कई बार नियंत्रण के बाहर हो जाती है.
ऐसी ही एक घटना पंजाब में 2016 में हुई थी, जब शादी में डांस के दौरान गोली चलने में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी.
नवंबर, 2016 में, हरियाणा में एक महिला के गोली चलाने पर दुल्हे के चाची सहित तीन लोगों की मौत हो गई. यहां गोली चलाने वाली महिला साध्वी देवा ठाकुर और उनके छह बॉडीगार्ड पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. बाद में उन्होंने पुलिस के सामने आत्म समपर्ण किया था.
2018 में पंजाब पुलिस ने एक शख़्स को गिरफ़्तार किया जिस पर शादी से पहले जश्न के दौरान में ग़लती से अपने पड़ोसी की गोली चलाकर हत्या करने का आरोप था.
उन्होंने अपनी बेटी की होने वाली शादी को सेलिब्रेट करने के लिए गोली चलाई, एक गोली उनकी पड़ोस में रहने वाली एक महिला को लगी और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













