महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव ठाकरे सरकार ने जीता बहुमत परीक्षण

उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, Getty Images

महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को उद्धव ठाकरे सरकार ने बहुमत साबित कर दिया.

सरकार के पक्ष में 169 विधायकों ने वोट दिया और इस दौरान विपक्ष में कोई भी वोट नहीं पड़ा क्योंकि बीजेपी ने सदन से वॉकआउट कर दिया था. इस दौरान चार विधायक तटस्थ रहे जिनमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और एआईएमआईएम के विधायक शामिल हैं.

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में विश्वास मत का अनुमोदन किया था.

शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था.

दो बजे जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने विरोध किया. विपक्षी पार्टी बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार पर नियमों को ताक पर रखकर सदन चलाने का आरोप लगाया है.

बीजेपी की ओर से मंत्रियों की शपथ को ग़लत क़रार देने और संविधान के नाम की शपथ न लिए जाने के आरोप पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि हां, उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज और अपने माता-पिता के नाम पर भी शपथ ली.

उन्होंने कहा कि अगर यह अपराध है तो मैं यह अपराध फिर से करूंगा.

सदन में सबसे पहले सदस्यों की गिनती हुई और उनसे हां या ना में जवाब मांगा गया. इस दौरान बीजेपी के सदस्य हंगामा करते रहे, उनका कहना था कि ये सब नियमों के ख़िलाफ़ हो रहा है.

देवेंद्र फडणवीस

इमेज स्रोत, Getty Images

बीजेपी का सदन से वॉकआउट

इसके बाद बीजेपी के सभी 105 सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए.

सदन से बाहर आकर विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि सदन में अपनाई गई प्रक्रिया असंवैधानिक है. उनका कहना था कि नियमों को ताक पर रखकर प्रोटेम स्पीकर को हटाकर नया प्रोटेम स्पीकर बनाया गया.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "इस अधिवेशन को बुलाने के लिए नया समन जारी होना चाहिए था. इस दौरान पिछले अधिवेशन को ही जारी किया गया. मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों की शपथ ग़लत तरीक़े से ली गई. संविधान के नियमानुसार शपथ नहीं ली गई वो अवैध है. देश के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर को ऐसे हटाया नहीं गया लेकिन मनमानी करके सारी कार्यवाही की गई."

"फ़्लोर टेस्ट स्पीकर के चुनाव के बाद होता है लेकिन स्पीकर के चुनाव से पहले ही फ़्लोर टेस्ट कराया गया. सदस्यों को होटल से निकालकर बहुमत परीक्षण के लिए लाया गया है. सदन में संविधान के अनुसार काम नहीं चल रहा है इसलिए हम सदन से बाहर आ गए हैं. इसको लेकर हम राज्यपाल को पत्र देंगे और उनसे सारी कार्रवाई निरस्त करने की मांग करेंगे."

दूसरी तरफ़ एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने विपक्षी विधायकों के राज्य विधानसभा से वॉकआउट करने पर कहा कि राज्यपाल की सहमति से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन और विधानसभा सत्र आयोजित किया गया और प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक़ बहुमत परीक्षण किया गया, बीजेपी सिर्फ अपना चेहरा बचाने का प्रयास कर रही है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्विटर पर 170 से ज़्यादा विधायकों का समर्थन मिलने का दावा किया है.

उन्होंने ट्वीट किया है, ''आज.. बहुमत दिन... 170++++...''

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

राज्य सरकार ने बहुमत परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) के लिए शनिवार को विधानसभा का ख़ास सत्र बुलाया था. इसके लिए दोपहर दो बजे का समय रखा गया था.

शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अपने विधायकों को विधानसभा में उपस्थित होने का व्हिप ज़ारी किया था.

व्हिप का मतलब ये है कि पार्टी के सदस्यों को पार्टी के आदेश का पालन करना है. अगर वो ऐसा नहीं करते तो दल-बदल क़ानून के तहत अयोग्य क़रार दिये जा सकते हैं.

विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 288 है और बहुमत साबित करने के लिए 145 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत है. हालांकि, तीनों दल इससे ज़्यादा समर्थन होने का दावा कर रहे थे.

इससे पहले बीजेपी और एनसीपी के अजित पवार ने मिलकर सरकार बनाने की कोशिश की थी लेकिन बहुमत न होने के चलते उन्होंने बहुमत परीक्षण से पहले ही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

बीजेपी नेता किशन कठोरे

इमेज स्रोत, FACEBOOK

इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता किशन कठोरे

विधासभा स्पीकर का नहीं हुआ चुनाव

बहुमत परीक्षण से पहले विधानसभा स्पीकर का चुनाव होने की बात कही जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कांग्रेस के नाना पटोले तो वहीं बीजेपी के किशन कठोरे को स्पीकर पद के उम्मीदवार को तौर पर देखा जा रहा था.

राजनीतिक विशेषज्ञ ये भी कहते हैं कि स्पीकर चुनते समय ही काफ़ी हद तक ये साफ़ हो जाता है कि बहुमत किसके पास है. जिस पार्टी को सबसे ज़्यादा विधायकों का समर्थन हासिल होगा उसका ही स्पीकर चुना जाएगा.

इसके साथ ही प्रोटेम स्पीकर को लेकर भी विवाद है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ''उन्होंने (महा विकास अघाड़ी) कालीदास कोलम्बर की जगह दिलीप पाटिल को प्रोटेम स्पीकर बना दिया जो क़ानूनी रूप से ग़लत है. शपथ नियमों के अनुसार नहीं ली गई है. नई सरकार सभी नियमों को तोड़ रही है. हम राज्यपाल के पास याचिक दायर करेंगे और हम सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं.''

वहीं, एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है, ''सभी स्वतंत्र विधायक, सरकार न बन पाने से नाराज़ बीजेपी विधायक और बीजेपी में गए सभी एनसीपी-कांग्रेस विधायक हमारे साथ आने के लिए तैयार हैं. लेकिन, हम तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करना चाहते.''

अजीत पवार

इमेज स्रोत, Getty Images

बीजेपी नेता से मिले अजीत पवार

इससे पहले सुबह 9 बजे बीजेपी सांसद प्रतापराव चिखलीकर अजित पवार से मिले थे.

इस मुलाक़ात पर उठ रहे सवालों को लेकर अजित पवार ने कहा कि ये एक सामान्य मुलाक़ात थी. भले ही हम अलग-अलग पार्टी से हैं लेकिन हमारे बीच इसके इतर भी संबंध हैं. बहुमत परीक्षण को लेकर कोई बात नहीं हुई. जैसा कि संजय राउत ने कहा था कि हमारा गठबंधन आज विधानसभा में बहुमत साबित करेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)