हैदराबाद डॉक्टर मर्डर केस: रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना- चार गिरफ़्तार

रेप विक्टिम

इमेज स्रोत, Getty Images

तेलंगाना के हैदराबाद में 27 साल की एक पशु चिकित्सक के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के बाद ज़िंदा जलाने की घटना सामने आई है.

हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया है.

तेलुगु मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वो अपनी स्कूटी को एक टोल प्लाज़ा पर पार्क करके आगे कैब से गई थीं, वापस लौटने पर उन्होंने अपनी स्कूटी को पंक्चर पाया.

जिसके बाद उस लड़की ने स्कूटी को टोल प्लाज़ा पर खड़ी करके कैब से घर लौटने का फ़ैसला लिया.

घटना

पुलिस के सूत्रों बीबीसी तेलुगु संवाददाता बाला सतीश को बताया को पीड़ित युवती जब टोल प्लाज़ा पर अपनी स्कूटी लेने गई तब रात के 9 बज रहे थे. उस वक़्त वो अपनी बहन से बात भी कर रही थी.

पीड़ित युवती ने फ़ोन पर अपनी बहन को बताया कि उन्हें अकेले सड़क पर खड़ा होने में डर लग रहा है, अचानक से कुछ लोग दिख रहे हैं, कुछ लोग उन्हें स्कूटी ठीक करने की बात भी बोल रहे हैं.

लड़की ने फ़ोन पर ही अपनी बहन को बताया था कि एक ट्रक ड्राइवर उनके पास रुका और उसने स्कूटी ठीक करने की बात कही. जब लड़की ने ट्रक ड्राइवर से स्कूटी ठीक करवाने से इनकार कर दिया तो उसके बाद भी वह ट्रक ड्राइवर उनका पीछा करता रहा.

लड़की की बहन ने उन्हें सलाह दी कि वह टोल प्लाज़ा के पास ही खड़ी हो जाएं, इस पर लड़की राज़ी नहीं हुई और उन्होंने बताया कि सभी लोग उन्हें घूर रहे हैं जिससे उन्हें डर लग रहा है.

इसके बाद लड़की ने अपनी बहन को थोड़ी देर में फ़ोन करने की बात कही, लेकिन इसके बाद उनका फ़ोन स्विच ऑफ़ हो गया.

फिर उनके परिवार के लोगों ने टोल प्लाज़ा के पास आकर उनकी तलाश की और इसके बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई.

गुरुवार की सुबह पुलिस स्टेशन से सटे एक इलाक़े में एक अंडर कंस्ट्रक्शन पुल के नीचे एक अधजली लाश मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद उस लड़की के परिजनों ने आकर शिनाख़्त की.

बलात्कार

इमेज स्रोत, Getty Images

लड़की और उनकी बहन के बीच क्या बात हुई?

पीड़िता और उनकी बहन के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत में यह महसूस होता है कि उन्हें उस समय किस तरह का डर महसूस हो रहा था.

सूत्रों के हवाले से बीबीसी संवाददाता ने दोनों बहनों की बातचीत का ब्यौरा दिया है. बातचीत में पीड़िता अपनी बहन को स्कूटी पंक्चर होने के बारे में बता रही है. इसके बाद युवती की बहन उन्हें स्कूटी छोड़कर घर आने के लिए कहती है लेकिन युवती जवाब देती है कि उन्हें अगले दिन भी काम पर जाना है इसलिए स्कूटी लाना बहुत ज़रूरी है.

युवती अपनी बहन को ट्रक ड्राइवर के बारे में बताती है, साथ ही यह भी बताती है कि उन्हें बहुत ज़्यादा डर लग रहा है.

कार्टून

पुलिस का क्या कहना है

इस पूरे मामले में पुलिस स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. साथ ही चार आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता पाई गई है.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़ अभी तक रेप होने की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस को शक़ है कि जो लोग पीड़िता का पीछा कर रहे थे उन्हीं में से किसी ने उनके साथ ऐसा किया होगा.

सीसीटीवी फ़ुटेज के अनुसार, पीड़िता को टोल गेट के नज़दीक ही किसी सुनसान इलाक़े में ले जाया गया जहां उनके साथ कथित तौर पर रेप किया गया.

इस घटना के बाद हैदराबाद पुलिस के कमिश्नर अंजनी कुमार ने ट्वीट किया है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि कोई भी शख़्स कभी भी डर महसूस करे तो वो 100 नंबर पर कॉल करे. पुलिस पेट्रोल कार आप तक 6-8 मिनट में पहुंच जाएगी, हैदराबाद सिटी पुलिस के पास 122 पेट्रोल कार हैं जो आपके पास मदद के लिए आएंगी. हम आपके साथ हमेशा हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)