जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर ने कहा, कश्मीर में भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जाएंगे कुछ नेता: पांच बड़ी ख़बरें

सत्यपाल मलिक

इमेज स्रोत, Getty Images

जम्मू-कश्मीर राज्य के विभाजन से पहले तक वहां के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जो लोग लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनकर राजनीति में आए हैं, दो पीढ़ी पहले तक उनके बाबा स्कूलों में अध्यापक हुआ करते थे लेकिन आज उनके पास श्रीनगर, दिल्ली, दुबई, लंदन और फ्रांस में अपने घर हैं.

जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार में संलिप्त नेताओं के ख़िलाफ़ जांच के संदर्भ में उन्होंने कहा, "ऐसे लोगों की कई होटलों के साथ पार्टनरशिप भी है. मैंने लोकतंत्र का काफ़ी दुरुपयोग देखा है. लेकिन इसका इलाज भी लोकतंत्र में ही है. ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ जांच जारी है और इनमें से कुछ लोग जेल भी जाएंगे."

सत्यपाल मलिक इस समय गोवा के गर्वनर हैं.

चिन्मयानंद की शिकायतकर्ता के परीक्षा देने पर रोक क्यों

महात्मा ज्योतिबा फूले रोहेलखंड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अनिल शुक्ला ने बीजेपी नेता चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला को परीक्षा देने से रोकने की वजह बताई है.

शिकायतकर्ता एलएलएम की पढ़ाई कर रही थीं लेकिन उन्हें तीसरे सेमेस्टर में परीक्षा देने से रोक दिया गया है.

अनिल शुक्ला ने इसकी वजह बताते हुए कहा है, "इस महिला उपस्थिति 75 फ़ीसदी नहीं है जिसकी वजह से उन्हें परीक्षा से वंचित रखा जा रहा है."

चिदंबरम से मिलने तिहाड़ पहुंचेगे राहुल और प्रियंका

चिदंबरम

इमेज स्रोत, AFP

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिलने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचेंगे.

कई बीमारियों से जूझते हुए बीते तीन महीनों में चिदंबरम की सेहत में काफ़ी गिरावट देखी गई है.

पार्टी नेताओं के मुताबिक़, बीते तीन महीनों में उनके वजन दस किलोग्राम कम हुआ है.

आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ़्तार होने के बाद से अब तक चिदंबरम तिहाड़ जेल में हैं.

उनके ख़िलाफ़ सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाएं जांच कर रही हैं.

महाभियोग की सुनवाई में हिस्सा लेने का निमंत्रण

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप

अमरीकी संसद की न्यायिक कमेटी ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की लीगल टीम को अगले तीन हफ्तों तक महाभियोग की सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए कहा है.

इस कमेटी के प्रमुख जेरॉल्ड नडलर ने वाइट हाइस से कहा है कि रविवार तक ये जवाब दिया जाए कि क्या ट्रंप की लीगल टीम या ख़ुद ट्रंप सुनवाई के लिए आ सकेंगे.

ये कदम ट्रंप की उस शिकायत के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी लीगल टीम पूछताछ के पहले चरण में हिस्सा नहीं ले पाई.

इस निमंत्रण के बाद वाइट हाउस की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने की ख़ुफिया सेवा की आलोचना

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी ने अपनी ही ख़ुफिया एजेंसी एनडीएस की आलोचना की है.

अशरफ़ ग़नी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी

एनडीएस ने सैकड़ों बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की ख़बर को सामने लाने वाले दो एक्टिविस्ट को हिरासत में लिया था.

ग़नी ने इन दोनों एक्टिविस्ट के ख़िलाफ़ कार्रवाई रोकने के आदेश दिए हैं.

आरोप है कि 500 से ज़्यादा लड़कों के साथ एक क्रिमिनल नेटवर्क ने उत्पीड़न किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)