बांग्लादेश की पीएम बोलीं, भारत का योगदान कभी नहीं भुला सकता: पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना कहा है कि देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में भारत की ओर से दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि भारत और बांग्लादेश के रिश्ते दोस्ताना और गर्मजोशी भरे बने रहें.
शेख़ हसीना ने कहा, "हमारी लिबरेशन वॉर में भारत ने जो भूमिका निभाई, उसके हम हमेशा आभारी रहेंगे. हम कभी इसे भुला नहीं सकते. भारत ने एक करोड़ से अधिक बांग्लादेशी शरणार्थियों को शरण दी थी."
बांग्लादेश की पीएम ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इस समय सबसे अच्छे स्तर पर हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश चाहता है कि ये शानदार रिश्ते ऐसे ही बने रहें.

इमेज स्रोत, Getty Images
महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट पर सबकी निगाहें
महाराष्ट्र में पैदा हुए राजनीतिक हालात के बीच आज सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर होगी. सुबह साढ़े 11 बजे सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथ ग्रहण करने को असंवैधानिक बताते हुए चुनौती दी गई है.
इस याचिका पर न्यायमूर्ति एनवी रमन, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ सुनवाई करेगी.
भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी मगर पर पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बाद में आरोप लगाया कि अजित ने पार्टी के विधायकों को गुमराह किया है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty
अब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सुप्रीम कोर्ट में इनके शपथ ग्रहण को चुनौती दी है. शिव सेना ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़े थे मगर बाद में दोनों का गठबंधन टूट गया था.
शिव सेना ने इसके बाद एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश शुरू कर दी थी. शुक्रवार को शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने को लेकर इन सभी पार्टियों के बीच सहमति बनी थी मगर शनिवार सुबह ही राज्य में राष्ट्रपति शासन ख़त्म कर दिया गया और देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी विधायकों का समर्थन दिखाकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली.
अब शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फ़ैसले को रद्द किया जाए. याचिका में 'विधायकों की खरीद-फरोख़्त' रोकने के लिए तुरंत 'शक्ति परीक्षण' कराने का भी अनुरोध किया है.

इमेज स्रोत, EPA
विपक्षी नेता ने नेतन्याहू के सांसदों से मांगा समर्थन
इसराइल में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल बेनी गंट्ज़ ने अपने प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के सांसदों से अपील की है वो सरकार बनाने में उनकी मदद करें.
गंट्ज़ की यह अपील ऐसे वक़्त में सामने आई है जब नेतन्याहू भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे हुए हैं. हालांकि नेतन्याहू जब तक दोषी क़रार नहीं दिए जाते, उन्हें पद छोड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. मगर गंट्ज़ ने उनकी पार्टी के सांसदों से कहा कि एक मज़बूत सरकार बनाने के लिए उन सबको साथ आना चाहिए.
गंट्ज़ ने कहा, "पिछले कुछ हफ़्तों में ये बिल्कुल साफ़ हो गया है कि नेतन्याहू गृहयुद्ध भड़का रहे हैं. आज मैं आप सबके सामने खड़ा हूं और कह रहा हूं कि ये इसराइल के समाज को नफ़रत की बीमारी से बचाने का वक़्त है."

इमेज स्रोत, Getty Images
पिंक बॉल टेस्ट: भारत जीत की ओर
भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. ग़ुलाबी गेंद के साथ अपना पहला टेस्ट खेल रही भारतीय टीम काफ़ी मज़बूत स्थिति में पहुंच गई है और आज ही जीत हासिल कर सकती है.
दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने छह विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं. पारी की हार से बचना है तो उसे अभी 89 रन और बनाने होंगे.
ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में भारत ने नौ विकेट के नुक़सान 347 रन बनाकर 241 की लीड लेते हुए पारी घोषित की थी. इसमें विराट कोहली का शतक (136) शामिल था.
इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. एक समय 13 रनों के स्कोर पर ही बांग्लादेश के चार खिलाड़ी पेवेलियन लौट चुके थे.
हालांकि मुशफ़िकुर रहीम ने एक छोर संभाले रखा. वह दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 70 गेंदों पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.

इमेज स्रोत, dd news
मोदी करेंगे'मन की बात'
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी का हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात संबोधन होता है.
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी. मन की बात कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी देश-दुनिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण और सामाजिक मुद्दों को उठाते रहे हैं.
मोदी की मन की बात का कार्यक्रम उस वक्त हो रही है जिस वक्त पूरे देश की नज़रें महाराष्ट्र की सियासी घमासान पर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












