संसद का शीतकालीन सत्र इन बिलों से गर्म रहेगा

संसद

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, कमलेश
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है जो 13 दिसंबर तक चलेगा.

इस बार सदन में करीब 35 बिल पेश किए जाएंगे जिनमें कुछ पहले से ही चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं.

जो विधेयक संदन में पेश किए जाएंगे उनमें नागरिकता संशोधन विधेयक, निजता का अधिकार और ई-सिगरेट प्रतिबंध जैसे महत्वपूर्ण विधेयक हैं.

लेकिन, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह का कहना है कि चर्चा के केंद्र अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी होने के बाद कश्मीर की स्थिति रहेगी.

वो कहते हैं, ''पिछले सत्र के आख़िरी दिनों में अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने का जो प्रस्ताव पास हुआ था उसके बाद से जम्मू-कश्मीर के स्थानीय नेताओं को नज़रबंद कर दिया गया था. इनमें तीन पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूख़ अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती शामिल हैं. सर्वदलीय बैठक में ये मांग हुई है कि फ़ारूख अब्दुल्ला सदन में मौजूद रहें, तो ये मुद्दा भी बड़ा होगा. विपक्ष अर्थव्यवस्था की सुस्ती को लेकर हमलावर हो सकता है.''

''एक मुद्दा गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने को लेकर भी उठ सकता है. देखना होगा कि इस पर कांग्रेस को दूसरे दल समर्थन देते हैं या नहीं.''

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद

इमेज स्रोत, Getty Images

नागरिकता संशोधन विधेयक

इनमें से सबसे महत्वूपर्ण है नागरिकता संशोधन विधेयक जो साल 2016 में लाया गया था.

इसके बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास विचार के लिए भेजा गया. समिति ने अपनी रिपोर्ट सात जनवरी, 2019 को सौंपी थी.

इसके बाद बिल को आठ जनवरी 2019 को लोकसभा में पेश किया गया, जहां ये पास हो गया था लेकिन राज्यसभा में रुक गया था.

इसके बाद लोकसभा चुनाव हुए और संसद भंग हो गई. अब फिर से इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा.

नागरिकता संशोधन विधेयक नागरिकता अधिनियम 1955 में बदलाव के लिए लाया गया था.

ये विधेयक बिना वैध दस्तावेज के पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई अवैध प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने में सक्षम बनाता है. एक तरह से तीन मुस्लिम बहुल देशों के गैर-मुस्लिम प्रवासियों के लिए भारत की नागरिकता पाना आसान बनाया गया है.

नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करते लोग

इमेज स्रोत, Getty Images

नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत नागरिकता के लिए एक शर्त यह थी कि आवेदक 12 महीने से भारत में रह रहा हो और साथ ही पिछले 14 सालों में 11 साल भारत में गुज़ारे हों.

संशोधित विधेयक में दूसरी शर्त में बदलाव किया गया है. इसके तहत भारत में उनके निवास काल को 11 साल से घटाकर छह साल कर दिया गया है यानी प्रवासी छह साल बाद भी भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अवैध प्रवासी वो होते हैं जो पासपोर्ट या वीज़ा जैसे वैध दस्तावेजों के बिना किसी देश में प्रवेश करते हैं. दूसरे वो जो वैध दस्तावेजों के साथ आते हैं लेकिन तय अवधि से ज़्यादा रहने लगते हैं.

वैध प्रवासियों को क़ानून के तहत जेल भेजा जाता है या उनके देश में वापस भेज दिया जाता है. लेकिन, इस विधेयक के तहत ख़ास अल्पसंख्यकों को न तो जेल भेजा जाएगा और न ही उनके देश वापस.

इस विधेयक पर हो रहे विवाद को लेकर प्रदीप सिंह कहते हैं, ''इस विधेयक में विवाद का कारण है कि इसमें पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान और बांग्लादेश के मुस्लिमों को बाहर रखा गया है. विपक्ष का कहना है कि ये सांप्रदायिक बिल है लेकिन सरकार का कहना है कि मुस्लिम समुदाय को बाहर इसलिए रखा गया है क्योंकि तीनों देशों में जो ग़ैर-मुस्लिम धार्मिक उत्पीड़न के अपना देश छोड़कर यहां आ रहे हैं. उनके लिए कोई दूसरा देश नहीं है. इसलिए उन्हें यहां नागरिकता देने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए.''

लेकिन, प्रदीप सिंह कहते हैं कि इस बिल को पास कराना सरकार के लिए अनुच्छेद 370 से भी मुश्किल होगा. अनुच्छेद 370 में सभी खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे थे लेकिन इसमें ऐसा नहीं होगा. हालांकि, राज्यसभा में भी गणित धीरे-धीरे बदल रहा है.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

ये प्रमुख विधेयक भी शीतकालीन सत्र में पेश किए जाएंगे-

  • निजी डेटा सुरक्षा विधेयक
  • कॉर्पोरेट दर में कटौती संबंधी विधेयक
  • ई-सिगरेट प्रतिबंध अध्यादेश पर विधेयक
  • किशोर न्याय (देखभाल और सुरक्षा) संशोधन विधेयक
  • वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण विधेयक
  • राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय विधेयक
  • केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक

सरकार पिछले सत्र में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने और तीन तलाक़ विधेयक पास करवा चुकी है. ऐसे में, अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि विपक्ष के भारी विरोध के बीच वह नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर क्या रणनीति अपनाएगी.

इस पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह कहते हैं, ''प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ने कहा है कि विपक्ष ने कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की है. अब विवाद ये होता है कि किन नियमों के तहत कौन-सी चर्चा हो. इस पर देखना है कि विपक्ष और सरकार में किस तरह का तालमेल बनता है. उम्मीद करनी चाहिए कि विपक्ष गतिरोध और वॉकआउट का रास्ता अपनाने की बजाय सरकार के विरोध के बाकी संसदीय तरीकों का इस्तेमाल करेगा. सरकार भी उनके मुद्दों पर बहस कराएगी.''

संसद के पिछले सत्र में हंगामा तो ख़ूब हुआ था मगर बावजूद इसके 30 से ज़्यादा विधेयक पास हुए थे. अब शीत सत्र के शुरुआती दिनों में ही यह साफ़ हो जाएगा कि ये कामकाज़ के लिहाज़ से कितना सफ़ल होने वाला है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)