RCEP पर भारत की बात सुनने को तैयार हुआ चीनः पाँच बड़ी ख़बरें

चीन के प्रधानमंत्री के साथ मोदी

इमेज स्रोत, AFP

चीन ने कहा है कि वो RCEP को लेकर भारत की चिंताओं पर बातचीत करने के लिए तैयार है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि आपसी समझ और सामंजस्य के ज़रिए इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की जाएगी.

प्रवक्ता ने कहा, "हम इसमें जल्द से जल्द भारत को शामिल करना चाहते हैं. भारत के पास 2.7 अरब लोगों का विशाल बाज़ार है. हम दोनों साथ मिलकर काम करेंगे तो ये दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा. भारत की चिंताओं पर सभी 15 देश विचार करेंगे और आपसी सहमति से इसे सुलझाया जाएगा."

उधर चीन के राष्ट्रपति ने 15 देशों के इसमें शामिल होने पर खुशी का इज़हार करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई की भारत भी जल्द ही इस करार में शामिल होगा.

उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि आईसीईपी के मौजूदा करार में मूल सिद्धांतों की अनदेखी की जा रही है जिससे भारत की चिंताओं का हल नहीं हो रहा लिहाज़ा भारत इस करार को लेकर आगे नहीं जा सकेगा.

आम आदमी पार्टी

इमेज स्रोत, Getty Images

आप के 11 विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली याचिका ख़ारिज

लाभ के पद के एक मामले में आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ख़ारिज कर दी है.

राष्ट्रपति ने यह फ़ैसला चुनाव आयोग की सलाह पर लिया है.

इस फ़ैसले से दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 से ठीक पहले आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल के साथ साथ जिन विधायकों को राहत मिली है उनके नाम संजीव झा (बुराड़ी), नितिन त्यागी (लक्ष्मी नगर), प्रवीण कुमार (जंगपुरा), पवन कुमार शर्मा (आदर्श नगर), राजेश गुप्ता (वजीरपुर), दत्त शर्मा (घोंडा), सरिता सिंह (रोहताश नगर), दिनेश मोहनिया (संगम विहार), अमानतुल्लाह ख़ान (ओखला), कैलाश गहलोत (नज़फ़गढ़) और जरनैल सिंह (तिलक नगर) हैं.

चिराग पासवान

इमेज स्रोत, PTI

चिराग पासवान बने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

रामविलास पासवान के पुत्र और एलजेपी केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

दिल्ली में रामविलास पासवान के आवास पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को चिराग की विधिवत ताजपोशी की गई.

हाल ही में रामविलास पासवान की सहमति से उनके नवनिर्वाचित सांसद भतीजे प्रिंस राज को एलजेपी के प्रदेश इकाई की कमान सौंपी गई थी.

एलजेपी की स्थापना के बाद से बीते 19 सालों से अब तक रामविलास पासवान ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं.

पीएमसी बैंक

इमेज स्रोत, Reuters

पीएमसी बैंक के ग्राहक अब 50 हज़ार रुपये तक निकाल सकेंगे

पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगाने के बाद आरबीआई ने चौथी बार ग्राहकों के लिए रकम निकालने की सीमा बढ़ाई है.

अब इसके ग्राहक एक बार में 50 हज़ार रुपये तक निकाल सकते हैं.

लोन देने में अनियमितता की वजह से 23 सितंबर 2019 को छह महीने का प्रतिबंध लगाते हुए बैंक के ग्राहकों के लिए नकद निकालने की सीमा एक हज़ार रुपये रखी गई थी.

आरबीआई ने यह फ़ैसला बैंक की नकदी (लिक्विडिटी) की स्थिति और भुगतान की क्षमता को देखते हुए किया है.

अब जबकि निकासी की लिमिट को बढ़ा कर 50 हज़ार रुपये कर दिया गया है तो इस बैंक के क़रीब 78 फ़ीसदी जमाकर्ता अपनी पूरी रकम निकाल सकेंगे.

जलवायु परिवर्तन

इमेज स्रोत, Getty Images

'जलवायु परिवर्तन से निपटने के उपाय नहीं किए गए तो होंगे गंभीर परिणाम'

11 हज़ार वैज्ञानिकों ने उस अध्ययन का समर्थन किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए गंभीर और स्थाई उपाय नहीं किए जाते तो इंसानों को इसके बहुत बुरे परिणाम भुगतने होंगे.

अमरीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के शोधकर्ताओं ने इस रिपोर्ट को चालीस साल के डेटा के आधार पर तैयार किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया क्लाइमेट इमरजेंसी के दौर से गुज़र रही है.

रिपोर्ट के एक लेखक प्रोफेसर विलियम रिपल ने बीबीसी से कहा, "हम देख रहे हैं कि तूफान और तीव्र हो गए हैं, ज़्यादा आ रहे हैं. सूखा पड़ रहा है, बवंडर आ रहे हैं. हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ये सिर्फ शुरुआत हैं और इसे रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)