निर्भया गैंगरेप के अभियुक्तों के पास राष्ट्रपति को दया याचिका भेजने के लिए सात दिन: प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
निर्भया गैंगरेप के अभियुक्तों के पास अब राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. ये याचिका दायर करने के लिए भी इनके पास सिर्फ़ सात दिनों का वक़्त बचा है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ जेल के प्रशासन ने गैंगरेप के अभियुक्तों को बताया है कि उन्होंने सभी क़ानूनी रास्ते आज़मा लिए हैं.
अब राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजने के अलावा कोई और विकल्प उनके पास नहीं बचा है.
ट्रायल कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्भया मामले में तीन अभियुक्तों को मौत की सज़ा सुनाई है.
पिछले साल इन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाई कोर्ट के फ़ैसले की समीक्षा की अर्ज़ी डाली थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इनकी याचिका ख़ारिज कर दी थी और मौत की सज़ा बरक़रार रखी थी.
दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को एक छात्रा के साथ छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था. छात्रा की गंभीर रूप से जख़्मी होने के बाद मौत हो गई थी.
निर्भया गैंगरेप के बाद देश भर में बलात्कार और यौन हमलों के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
कश्मीरियों की मानसिक तकलीफ़ें बढ़ीं
इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के अनुसार कश्मीर में 5 अगस्त के बाद से लोगों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां तेज़ी से बढ़ी हैं.
11 मनोचिकित्सकों की एक टीम लोगों के मानसिक स्वास्थ्य की पड़ताल करने कश्मीर गई थी और वहां से लौटने के बाद टीम ने यह रिपोर्ट पेश की है.
टीम की अगुवाई कर रहे डॉक्टर अमित सेन ने कश्मीर में मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों से बातचीत की.
डॉक्टर सेन ने बताया, ''रोज़मर्रा की ज़िंदगी में अचानक उथल-पुथल मचने से कश्मीरियों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा है. ख़ासकर बच्चे इन सबसे बहुत प्रभावित हुए हैं."
डॉक्टरों का कहना है कि 5 अगस्त के बाद से कश्मीर के लोगों में डिप्रेशन, स्ट्रेस (तनाव),एंग्जायटी (बहुत ज़्यादा घबराहट) और ट्रॉमा बढ़ा है.
डॉक्टरों की इस टीम ने कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ 28 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच कश्मीर का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें: कश्मीर: ‘विरोध का प्रतीक’ बनी इस फ़ोटो की कहानी

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान ने किया वियना संधि का उल्लंघन
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में ख़बर है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के अध्यक्ष जस्टिस अब्दुलकावी युसूफ़ ने संयुक्त राष्ट्र में कहा है कि कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने वियना संधि का उल्लंघन किया है.
युसूफ़ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बताया कि वियना संधि के अनुच्छेद 36 के तहत ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिसमें जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार किसी नागरिक को राजनायिक पहुंच या कॉन्सुलर एक्सेस से दूर रखा जाए.
उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने भारत को जाधव की गिरफ़्तारी की सूचना देरी से दी.
पाकिस्तान ने क़रीब तीन हफ़्ते बाद भारत को जाधव की गिरफ़्तारी के बारे में बताया था लेकिन वियना संधि के मुताबिक़ ये जानकारी तुरंत दी जानी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव बेहद दबाव में हैं: भारत

इमेज स्रोत, Getty Images
वायु प्रदूषण: गंगा किनारे रहने वालों की उम्र घटी
जनसत्ता में छपी एक रिपोर्ट बताती है कि उत्तर भारत में गंगा किनारे मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों की औसत आयु पर वायु प्रदूषण का ख़तरनाक असर पड़ रहा है.
अमरीका के शिकागो यूनिवर्सिटी की शोध संस्था एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (EPIC) के एक अध्ययन में पता चला है कि गंगा के मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों की औसत वायु लगभग सात साल तक कम हो सकती है.
एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉक्टर माइकल ग्रीनस्टोन ने यह रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में 1998 से 2016 के बीच गंगा के मैदानी इलाकों में वायु प्रदूषण में 72 फ़ीसदी इजाफ़ा हुआ है.
गंगा के मैदानी इलाकों में भारत की लगभग 40 फ़ीसदी आबादी रहती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के प्रदूषण के लिए दिवाली कितनी ज़िम्मेदार?

इमेज स्रोत, Indian Express/Unni
व्हाट्सऐपजासूसी और कश्मीर
वॉट्सऐप के जरिए भारतीय पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी की ख़बर सभी अख़बारों में पहले पन्ने पर है.
इंडियन एक्सप्रेस में वॉट्सऐप के जरिए जासूसी और कश्मीर के हालात को जोड़ते हुए उन्नी का बनाया एक कार्टून प्रकाशित हुआ है.
कार्टून में एक व्यक्ति पिंजरा सा लिए खड़ा है.
पिंजरे पर लिखा है : श्रीनगर. यहां आइए, यहां कोई जासूसी नहीं होगी. यहां व्हाट्सऐप नहीं है, और तो और यहां इंटरनेट ही नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














