Exit Polls: महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसको कितनी सीटें?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, ExitPoll

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान ख़त्म हो गया है. 21 अक्तूबर को महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए.

मतदान संपन्न होने के साथ ही चुनावी आचार संहिता भी ख़त्म हो गई और न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल भी सामने आने लगे हैं.

exit poll

महाराष्ट्र में एग्ज़िट पोल

महाराष्ट्र में इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्ज़िट पोल के अनुसार बीजेपी को 109-124 सीटें मिल सकती हैं. वहीं शिवसेना को 57-60 सीटें मिलेंगी. कुल मिलाकर दोनों पार्टियों को 166-194 सीटें मिलेंगी. दूसरी तरफ़ कांग्रेस और उसकी सहयोगी एनसीपी को 72 से 90 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य को 22 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है.

वहीं टाइम्स नाउ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी-शिवसेना को 230 सीटें जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 48 और अन्य को 10 सीटें मिल सकती हैं.

सीएनएन न्यूज़ 18 के मुताबिक़ महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना को 243 सीटें मिलेंगी जबकि कांग्रेस-एनसीपी को 41 और अन्य को 4 सीटों से संतोष करना पड़ेगा.

एबीपी-सीवोटर्स के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 288 में से 204 सीटों पर क़ब्जा करेंगी वहीं कांग्रेस-एनसीपी 69 और अन्य 15 सीटों पर परचम लहराएंगे.

टीवी9 मराठी के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी गठबंधन को 197 सीटें कांग्रेस-एनसीपी को 75 और अन्य को 16 सीटें मिल सकती हैं.

जन की बात के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी-शिवसेना को 223 कांग्रेस-एनसीपी को 54 और अन्य को 14 सीटें मिलने की उम्मीद है.

exit poll

हरियाणा एग्ज़िट पोल के नतीजे

हरियाणा में टाइम्स नाउ के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी को 90 में से 71 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस 11 और अन्य को 8 सीटें मिलने की उम्मीद है.

रिपब्लिक टीवी जन की बात के मुताबिक़ बीजेपी को 57, कांग्रेस को 17 और अन्य को 16 सीटें मिलेंगी.

न्यूज़एक्स के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 77 और कांग्रेस को 11 सीटें जबकि अन्य को 2 सीटों से संतोष करना पड़ेगा.

टीवी9 भारतवर्ष के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ हरियाणा में बीजेपी को 47, कांग्रेस को 23 और अन्य को 20 सीटें मिलेंगी.

सीएनएन-न्यूज़18 के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी को 75, कांग्रेस को 10 और अन्य को 5 सीटें मिलेंगी.

वोटिंग मशीनें, Exit Poll

इमेज स्रोत, EPA

24 अक्तूबर को आएंगे नतीजे

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर लड़ रही हैं. बीजेपी 150 सीटों पर और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि बची 14 सीटों पर गठबंधन के अन्य सहयोगियों को मौक़ा दिया गया है. यहां बीजेपी-शिवसेना का सीधा मुक़ाबला कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से है.

विधानसभा चुनाव 2019

इमेज स्रोत, Getty Images

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को ख़त्म हो रहा है. जबकि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को ख़त्म हो रहा है.

दोनों राज्यों की विधानसभाओं के लिए 21 अक्तूबर को एक चरण में ही चुनाव सम्पन्न कराए गए हैं और अब 24 अक्तूबर को नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी कोई चुनावी एग्ज़िट पोल नहीं कराती. यहां सिर्फ़ दूसरे संस्थानों के एग्ज़िट पोल का विवरण दिया गया है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)