पाकिस्तान के बुलावे पर कभी नहीं जाएंगे मनमोहनः कांग्रेस- पाँच बड़ी ख़बरें

मनमोहन सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पड़ोसी देश के आमंत्रण पर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे. कांग्रेस के प्रवक्ता प्रणव झा ने कहा कि मनमोहन सिंह एक श्रद्धालु के तौर पर पहले जत्थे का हिस्सा बनेंगे जो करतारपुर गुरुद्वारा अन्य भारतीय अधिकारियों के साथ जाएगा.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर मनमोहन सिंह पाकिस्तान उद्घाटन समारोह में जाते तो यह आमंत्रण भारत सरकार के तरफ़ से आता न कि पाकिस्तान की सरकार की तरफ़ से. प्रणव झा ने कहा, ''याद कीजिए कि मनमोहन सिंह 10 सालों तक पीएम रहे लेकिन एक बार भी पाकिस्तान नहीं गए.

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा था कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में आम आदमी के तौर पर भी आते हैं तो उनका स्वागत है. इससे पहले इस्लामाबाद से मनमोहन सिंह को इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बनने का आग्रह आया लेकिन पूर्व पीएम ने आग्रह ठुकरा दिया था.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा था कि उद्घाटन समारोह की पूरी तैयारी आख़िरी चरण में है और इसका उद्घाटन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान करेंगे. यह कॉरिडोर भारत में पंजाब के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब गुरुद्वारे से जुड़ा होगा.

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने अपने जीवन के आख़िरी दिन यहीं गुज़ारे थे. उम्मीद है कि भारत से इस कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ नवंबर करेंगे.

रेलवे लाइन

इमेज स्रोत, Getty Images

सेंट स्टीफ़ेंस कॉलेज के प्रोफ़ेसर का शव रेलवे पटरी पर मिला

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफ़ेंस कॉलेज 27 साल के एक अस्थायी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर शनिवार को सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर मृत मिले. पुलिस का कहना है कि ठीक इसके आधे घंटे बाद प्रोफ़ेसर की 55 साल की मां उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित अपने फ़्लैट में फांसी के फंदे से लटकी मिलीं. पुलिस का कहना है कि मां-बेटे मूल रूप से केरल के हैं.

पुलिस का कहना है कि दोनों एक आत्महत्या में उकसाने का मुक़दमा झेल रहे थे. यह मामला केरल में ही एक पुलिस स्टेशन पर दर्ज था. पुलिस की जांच का कहना है कि महिला के पति ने पिछले साल दिसंबर में ख़ुदकुशी कर ली थी. इस मुक़दमे में मां-बेटे अग्रिम ज़मानत पर थे. पुलिस का कहना है कि दोनों अवसादग्रस्त थे.

कमलेश तिवारी

इमेज स्रोत, KAMLESH TIWARI FB

कमलेश तिवारी के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर एक होटल में थे संदिग्ध

पुलिस का कहना है कि हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के संदिग्ध हत्यारे जब हत्या करने आए थे तो लखनऊ के ख़ुर्शीद बाग़ के एक होटल में कमरा लेकर रुके थे. पुलिस ने बताया कि होटल कमलेश तिवारी के घर से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है. होटल के कमरे से भगवा कुरता, ख़ून से सने चाक़ू और अन्य चीज़ें बरामद हुई हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या के दौरान इन्होंने भगवा कुर्ता पहन रखा था.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि संदिग्धों ने खालसा इन होटल का कमरा नंबर जी-10 बुक किया था. एसएसपी का कहना है कि दोनों ने अपने आधार कार्ड से होटल बुक किया था. आधार कार्ड पर इनका नाम शेख अशफ़ाक़ हुसैन और पठान मोइनुद्दीन है. दोनों गुजरात के सूरत से हैं.

डीआरडीओ

इमेज स्रोत, MIB_India

डीआरडीओ बना रहा हाइपरसोनिक हथियार

डिफेंस रीसर्च एंड डेवलपमेंट यानी डीआरडीओ ने हाइपरसोनिक हथियार के उत्पादन पर काम शुरू कर दिया है. यह मिसाइल साउंड की गति से पाँच गुना तेज़ गति से जाएगी. हिन्दुस्तान टाइम्स से डीआरडीओ के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर यह जानकारी दी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जल्द ही इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह कई अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा. चीन, अमरीका और रूस परमाणु प्रतिरोधी क्षमता को मज़बूत करने के लिए पहले से ही हाइपरसोनिक मिसाइल का निर्माण कर रहे हैं.

कुर्द

इमेज स्रोत, Getty Images

कुर्दिश सेना छोड़ रहे इलाक़ा

उत्तर पूर्वी सीरिया में मौजूद कुर्द सेना ने कहा है कि उन्होंने तुर्की की सीमा के नज़दीक रस अल-आएन शहर छोड़ दिया है. हाल ही में तुर्की के साथ हुए अस्थायी शांति समझौते के तहत यह फ़ैसला लिया गया है.

इससे पहले बड़ी संख्या में इस इलाक़े से कुर्द लड़ाकों और घायल लोगों को निकलते हुए देखा गया था. आम लोग भी तुर्की की सेना के डर से शहर छोड़ते हुए देखे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)