You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#HowdyModi: विदेश में प्रधानमंत्री का सम्मान किया जाना चाहिए : शशि थरूर- पांच बड़ी ख़बरें
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि प्रधानमंत्री जब विदेश के दौरे पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हों तो उनका सम्मान किया जाना चाहिए, मगर जब वो देश में हों तो लोगों को उनसे सवाल पूछने का अधिकार है.
थरूर का बयान ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री मोदी अमरीका के सप्ताह भर के दौरे पर हैं. शशि थरूर ने पुणे में ऑल इंडिया प्रोफ़ेशनल कांग्रेस के एक आयोजन में ये बात कही.
उन्होंने वहाँ कहा, "विदेश में प्रधानमंत्री का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि वो हमारे देश के एक प्रतिनिधि हैं. पर जब वो भारत में हों, तो हमें उनसे सवाल पूछने का हक़ है."
शशि थरूर ने एक दिन पहले भी एक समारोह में इसी तरह की बात की थी और कहा था कि देश के भीतर मतभेद हो सकते हैं मगर भारत के हित की बात होने पर, ये ना तो बीजेपी की विदेश नीति होती है, ना कांग्रेस की विदेश नीति, बल्कि ये भारत की विदेश नीति होती है.
कश्मीरी पंडितों ने की मोदी से मुलाकात
अमरीका के दौरे पर पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी ने ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की.
कश्मीरी पंडितों ने उनसे गृहमंत्रालय में एक टास्क फ़ोर्स बनाने का आग्रह किया जिससे कश्मीरी पंडितों की वापसी का रास्ता बन सके.
प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने और प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदलने के फ़ैसले के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.
इस मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री ने कश्मीरी पंडियों के साथ 'नमस्ते शारदा देवी' श्लोक गाते वक्त उनके सुर में सुर मिलाया.
ट्रंप पर महाभियोग चलाया जा सकता
अमरीका की शक्तिशाली हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष एडम शिफ़ ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत के आधार पर ट्रंप पर महाभियोग चलाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि अगर यह साबित हुआ कि ट्रंप ने वोलोदिमीर पर डेमोक्रैटिक पार्टी के नेता जो बाइडन के ख़िलाफ़ जांच करने के लिए दबाव बनाया था तो महाभियोग ही एकमात्र विकल्प रहेगा.
शिफ़ चाहते हैं कि इस बातचीत को सार्वजनिक किया जाए मगर ट्रंप इसके पक्ष में नहीं हैं. ट्रंप ने माना है कि उन्होंने बातचीत के दौरान बाइडन का ज़िक्र किया था मगर उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा करके कुछ ग़लत नहीं किया.
इसराइल में कौन बनाएगा सरकार
इसराइल में हुए चुनावों तीसरे नंबर पर रहे अरब पार्टियों के गठबंधन ने कहा है कि सबसे ज़्यादा सीटें जीतने वाले ब्लू ऐंड वाइट अलायंस के नेता बेनी गैन्ट्ज़ को प्रधानमंत्री बनना चाहिए.
यह पहला मौक़ा है जब अरब राजनीतिक संगठनों ने इस तरह से किसी को प्रधानमंत्री बनाने की सिफ़ारिश की है. मगर इसराइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने कहा है कि नई सरकार में गंट्ज़ और बेन्यामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी, दोनों को शामिल होना चाहिए.
राष्ट्रपति दोनों पार्टियों से बात कर रहे हैं ताकि एक ही साल के अंदर तीसरी बार चुनाव होने को टाला जा सके.
चरमपंथी हमले की योजना
पंजाब पुलिस ने कहा है कि उन्होंने एक ऐसे चरमपंथी मॉड्यूल का पर्दाफ़ाश किया है जो पंजाब और पड़ोसी राज्यों में चरमपंथी हमलों की योजना बना रहे थे.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि इस ग्रुप से जुड़े चार लोगों को रविवार को तरन तारन ज़िले में एक गाँव से गिरफ़्तार किया गया और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए.
पंजाब पुलिस प्रमुख ने बताया कि ख़ालिस्तान ज़िंदाबाद फ़ोर्स नामक गुट के इस मॉड्यूल को पाकिस्तान-स्थित इस गुट के प्रमुख रंजीत सिंह उर्फ़ नीता और जर्मनी स्थित उसके सहयोगी गुरमीत सिंह उर्फ़ बग्गा का समर्थन हासिल था.
उन्होंने कहा कि शुरुआती जाँच से पता चला है कि सीमा पार हथियार और संचार साधनों की आपूर्ति के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था और मुख्यमंत्री ने केंद्र से अनुरोध किया है कि वो वायुसेना और सीमा सुरक्षा बल को ज़रूरी क़दम उठाने के निर्देश दें.
ये भी पढ़ें—
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)