You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#HowdyModi: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का आरोप- मोदी ने किया ट्रंप का चुनाव प्रचार
रविवार को अमरीका के ह्यूस्टन में आयोजित "हाउडी मोदी" कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने इसे ट्रंप के लिए किया गया चुनाव प्रचार क़रार देते हुए भारत की विदेश नीति का उल्लंघन बताया है.
आनंद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि वह अमरीकी चुनाव में स्टार प्रचारक बनकर नहीं गए हैं.
हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे. अमरीकी राष्ट्रपति का भाषण अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने और ख़ुद को भारतीय-अमरीकी समुदाय से जोड़ने पर केंद्रित रहा.
क्या कहा पीएम मोदी ने
कार्यक्रम की शुरुआत में डोनल्ड ट्रंप का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ़ की और उन्हें भारत का सच्चा दोस्त बताया. उन्होंने डोनल्ड ट्रंप को अपना मित्र बताते हुए कई बार यह कहा कि "उनके राष्ट्रपति रहते हुए भारत और अमरीका के रिश्तों को नया आयाम मिला है."
मोदी ने राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप के चुनाव प्रचार का ज़िक्र करते हुए कहा, "भारत के लोग अच्छे से ख़ुद को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जोड़ पाए हैं और कैंडिडेट ट्रंप के शब्द "अबकी बार ट्रंप सरकार" भी हमें स्पष्ट समझ में आए थे."
दरअसल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनल्ड ट्रंप ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं. इस वीडियो के आख़िर में उन्होंने "अबकी बार ट्रंप सरकार" शब्द इस्तेमाल किए थे.
भारत में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने "अबकी बार मोदी सरकार" का नारा दिया था और उसे चुनाव में जीत भी हासिल हुई थी.
आनंद शर्मा की प्रतिक्रिया
हाउडी मोदी कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्रंप के लिए प्रचार करने का आरोप लगाया.
आनंद शर्मा ने लिखा है, "प्रधानमंत्री जी, आपने दूसरे देशों के आंतरिक चुनावों में दख़ल न देने के भारतीय विदेश नीति के स्थापित सिद्धांत का उल्लंघन किया है. यह भारत के दीर्घकालिक कूटनीति हितों के लिए अभूतपूर्व झटका है."
दूसरे ट्वीट में वह लिखते हैं, "अमरीका के साथ हमारा रिश्ता हमेशा से रिपब्लिकन और डेमोक्रैट को लेकर समान रहा है. आपका खुलकर ट्रंप के लिए प्रचार करना भारत और अमरीका जैसे संप्रभु और लोकतांत्रिक देशों में दरार पैदा करने वाला है."
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आख़िर में लिखा है, "याद रखें, आप भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर अमरीका गए हैं न कि अमरीकी चुनाव के स्टार प्रचारक के तौर पर."
अमरीका में अगले साल 2020 में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)