You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अभिनंदन वर्तमान ने वायुसेना प्रमुख के साथ उड़ाया मिग-21
भारतीय वायुसेना के प्रमुख बी.एस. धनोआ ने सोमवार को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ लगभग 30 मिनट तक लड़ाकू विमान उड़ाया.
समाचार एजेंसी एनएनआई के मुताबिक़, एयर चीफ़ मार्शल धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन ने पठानकोट एयरबेस से सुबह साढ़े 11 बजे मिग 21 ट्रेनर लड़ाकू विमान पर उड़ान भरी.
रियाटरमेंट से पहले एयर चीफ़ मार्शल धनोआ की लड़ाकू विमान पर यह आख़िरी उड़ान थी.
धनोवा मिग 21 के पायलट हैं और वह 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान 17वीं स्क्वॉर्डन का नेतृत्व करते हुए लड़ाकू विमान उड़ा चुके हैं.
उड़ान भरने के बाद एयर चीफ़ मार्शल बी.एस. धनोआ ने कहा, "अभिनंदन के साथ उड़ान भरना ख़ुशी की बात रही क्योंकि अब वह वह विमान उड़ा सकते हैं. यही हर पायलट चाहता है. मुझे भी 1988 में इजेक्ट करना पड़ा था और मुझे उड़ान भरने के लिए सक्षम होने में नौ महीने लगे थे मगर उन्हें छह ही महीने लगे."
भारत और पाकिस्तान की वायुसेनाओं के बीच इस साल फ़रवरी में हुई डॉगफ़ाइट के दौरान मिग 21 विमान गिरने के कारण विंग कमांडर अभिनंदन को इजेक्ट करना पड़ा था.
इस कारण वह ज़ख़्मी हो गए थे और हाल ही में मेडिकल क्लियरेंस मिलने के बाद उन्होंने फिर से लड़ाकू विमान उड़ाना शुरू किया है.
विंग कमांडर अभिनंदन का नया लुक
इस बीच सोशल मीडिया पर विंग कमांडर अभिनंदन के नए लुक की भी चर्चा हो रही है.
इस साल फ़रवरी के बाद अभिनंदन की लंबी और घुमावदार मूंछों का क्रेज़ देखने को मिला था. मगर ताज़ा तस्वीरों में उनकी मूंछें छोटी नज़र आ रही हैं.
विंग कमांडर अभिनंदन इस साल फ़रवरी में चर्चा में आए थे. भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में हुए चरमपंथी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले करके चरमपंथियों के अड्डे तबाह करने का दावा किया था.
इसके बाद 27 फ़रवरी को पाकिस्तानी वायुसेना ने दावा किया था कि बदले की कार्रवाई करते हुए उसके विमानों ने भारत के छह सैन्य ठिकानों के पास खुले में बम गिराए.
इन्हीं विमानों का पीछा करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन मिग 21 बाइसन पर सवार करते हुए पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के हवाई क्षेत्र में चले गए थे जहां पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स ने उनके विमान को मार गिराया था.
इसके बाद अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था. बाद में पाकिस्तान ने उन्हें रिहा करते हुए भारत को सौंप दिया था.
मिग 21 से इमर्जेंसी में किए गए इजेक्शन के कारण आई चोटों से उबरने के बाद मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद उन्होंने 23 अगस्त को विमान उड़ाना शुरू किया था.
भारत का दावा है कि इससे पहले कि विंग कमांडर अभिनंदन का विमान पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का निशाना बनाता, वह पहले ही एक पाकिस्तानी एफ़-16 विमान गिरा चुके थे.
भारत ने इसके लिए विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से भी सम्मानित किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)