You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विंग कमांडर अभिनंदन की कहानी स्कूल के बच्चे पढ़ेंगे: प्रेस रिव्यू
अमर उजाला अख़बार के मुताबिक़ राजस्थान में स्कूल के बच्चे जल्द ही भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी की कहानी पढ़ेंगे.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि स्कूल के पाठ्यक्रम में अभिनंदन की कहानी को जोड़ा जाएगा.
उनका कहना है कि सरकार अभिनंदन के सम्मान में ऐसा कर रही है. उन्होंने पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए दो समितियों का गठन भी किया है.
विंग कमांडर अभिनंदन 27 फ़रवरी को पाकिस्तान के भारतीय सीमा में हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में मिग-21 बायसन उड़ाते हुए पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के इलाके में गिर गए थे. बाद में पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था और फिर एक मार्च को भारत को सौंप दिया था.
बालाकोट हमले के सबूत सेना ने सरकार को सौंपे
जनसत्ता अख़बार की ख़बर है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में बालाकोट में किए गए हमले और वहां हुए नुकसान के सबूत सरकार को सौंपे हैं.
वायुसेना ने हमले में तबाह हुए निशानों की उपग्रह तस्वीरों और इस्तेमाल किए गए बमों के विवरण के साथ सरकार को 12 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है.
अख़बार लिखता है कि 26 फरवरी को हुए भारतीय वायुसेना के हमले में स्पाइस 2000 ग्लाइड बमों का इस्तेमाल किया गया था जो विशेष लक्ष्यों को निशाना बना कर उन्हें नष्ट करते हैं.
अख़बार के अनुसार सेना ने सरकार के साथ बालाकोट हमले से जुड़ी हाई रिज़ोल्यूशन सैटलाइट तस्वीरें भी साझा की हैं जिनमें दिखाया गया है कि 80 फीसदी हमले सटीक निशाने पर लगे थे.
अधिकारियों के अनुसार रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी या नहीं इस पर सरकार ही फ़ैसला लेगी.
पाकिस्तान ने गिराई थीं दो मिसाइल
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार पाकिस्तान ने बालाकोट हवाई हमले के बाद भारत पर किए हमले में एफ-16 लड़ाकू विमान से दो मिसाइल गिराई थीं. ये एआईएम-120 एडवांस्ड मीडियम रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल थीं.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एक मिसाइल अपने लक्ष्य से चूक गई थी और एलओसी के पार भारत प्रशासित कश्मीर में गिर गई. सेना द्वारा इकट्ठा किए गए मलबे में इसका पता चला.
दूसरी मिसाइल के लिए माना जा रहा है कि वह उस मिग-21 बाइसन को लगी थी जिसे विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे. जिसके बाद अभिनंदन पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर वाले हिस्से में गिर गए थे.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जिन अमरीकी विशेषज्ञों को मलबा दिखाया गया था उन्होंने पुष्टि की थी कि इतना मलबा एक मिसाइल का ही हो सकता है जो अपने लक्ष्य से चूक गई हो.
इंदौर तीसरी बार सबसे स्वच्छ शहर
दैनिक भास्कर अखबार के अनुसार स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर को लगातार तीसरी बार स्वच्छ शहर का पहला पुरस्कार मिला है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विज्ञान भवन में आयोजित एक ख़ास समारोह में स्वच्छता पुरस्कार दिए.
राज्य की राजधानी भोपाल को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार और उज्जैन को 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहर की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिया गया है. स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ का अम्बिकापुर दूसरे और कर्नाटक का मैसूर तीसरे स्थान पर है.
2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण की रिर्पोट बुधवार को जारी की गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)