कश्मीर वाले बयान पर माफ़ी मांगें कांग्रेस और राहुल: भाजपा

इमेज स्रोत, Reuters
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कश्मीर पर ग़लत बयान देने को लेकर कांग्रेस और राहुल गाँधी से माफ़ी मांगने को कहा है.
बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "राहुल गांधी ने कश्मीर पर जो बयान दिया है उसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने यूएन (संयुक्त राष्ट्र) को दी गई अपनी अर्ज़ी में किया है. ऐसा कर के उन्होंने देश की छवि को ग़लत तरीक़े से पेश किया है."
जावड़ेकर ने आगे कहा, "राहुल गांधी ने कश्मीर में मौतों और हिंसा होने का ज़िक्र किया है. इसी को दलील बना कर पाकिस्तान इस्तेमाल कर रहा है."
उन्होंने कहा, "कश्मीर में जो हुआ उसके दूरगामी परिणाम हैं. कश्मीर की जनता ने सरकार के फ़ैसले को स्वीकार किया है. इसके बाद अब कश्मीर में विकास की धारा बहेगी. वहां देश की लोककल्याण की सभी योजनाएं लागू होगी."
"इस बयान से जब देशभर के लोगों का गुस्सा सामने आया तो राहुल गांधी को आज बयान से यू-टर्न लेना पड़ा."
जावड़ेकर ने पूछा कि बिना परमिशन राहुल गांधी क्यों कश्मीर गए थे, क्या उनका लोगों को भड़काने का उद्देश्य था?
उन्होंने कहा कि इस मामले में देश ने बीते सालों में अब तक सबसे ग़ैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार देखा है.
इससे पहले पाकिस्तान की इमरान ख़ान सरकार में मानवाधिकार मंत्री शीरीन मज़ारी ने दो ट्वीट कर यूएन को लिखी अपनी चिट्ठी पोस्ट की.
उन्होंने लिखा, "भारत प्रशासित कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों के उल्लंघन के बारे में यूएन को लिखा ख़त."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पाकिस्तान को कांग्रेस की चेतावनी
प्रकाश जावड़ेकर के बयान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाता सम्मेलन कर पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वो भारत के आंतरिक मामलों में दख़ल न दे.
उन्होंने कहा, "कश्मीर के मसले पर बोलने से पहले पाकिस्तान अपने गिरेबान में झांक कर देखे. अपने झूठ को साबित करने के लिए और ग़लत जानकारी फ़ैलाने के लिए पाकिस्तान राहुल गांधी का नाम ले रहा है. किसी को भी किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख़ भारत का अभिन्न हिस्सा हैं"
"पाकिस्तान बलूचिस्तान मसले पर चुप है. वो बलूचिस्तान में मिले सामूहिक कब्रों के बारे में दुनिया को क्यों नहीं बता रहा?"
"पश्तून के इलाके में जिस प्रकार से पाक फ़ौज के द्वारा लोगों पर हमला किया जा रहा है, उसके बारे में पाकिस्तान बात करे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
सुरजेवाला ने कहा, "मैं दुनिया को ये बताना चाहता हूं कि दुनिया में जहां कहीं उग्रवादी संगठन हैं उनका कोई न कोई तार पाकिस्तान से जुड़ा है क्योंकि यहां उन्हें राजनीतिक और सेना की शह मिली है- जैसे लश्करे-तैय्यबा, जैशे-मोहम्मद, हिज़्बुल मुजाहिद्दीन, अल-काएदा, तालिबान और उनसे जुड़े कई और संगठन. ये संगठन भारत समेत दूसरे मुल्कों में उग्रवाद फ़ैलाते हैं."
उन्होंने कहा, "कांग्रेस पाकिस्तान को चेतावनी देती है कि बाज़ आ जाइए और भारत के आंतरिक मामलों में दखलंदाज़ी मत कीजिए."
राहुल के कश्मीर दौरे पर पाकिस्तान में प्रतिक्रिया
कश्मीर पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री फ़व्वाद हुसैन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है.
फ़व्वाद चौधरी ने राहुल गांधी के ट्वीट की प्रतिक्रिया में लिखा है, ''आपकी राजनीति की सबसे बड़ी समस्या कन्फ़्यूजन है. आप सच से अपना रुख़ तय कीजिए, जैसे आपके परनाना मज़बूती के साथ खड़े थे. नेहरू भारतीय धर्मनिरपेक्षता और उदार सोच के प्रतीक थे. ये दाग़-दाग़ उजाला ये शब-गज़ीदा सहर, वो इंतज़ार था जिसका ये वो सहर तो नहीं...
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
फ़व्वाद चौधरी ने अपने ट्वीट की आख़िरी लाइन में महान शायर फ़ैज़ के नज़्म की मशहूर पंक्ति का उल्लेख किया है जिन्होंने अंग्रेज़ों से आज़ादी के बाद इसे लिखा था.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया था.
राहुल गांधी ने कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें पाकिस्तान या किसी दूसरे देश के दख़ल देने की कोई जगह नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में हिंसा पाकिस्तान प्रायोजित है.
राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा है, "मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हूं. लेकिन, मैं यह स्पष्ट करता हूं कि: कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या किसी अन्य देश को इसमें हस्तक्षेप करने की कोई जगह नहीं है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
उन्होंने अपने ट्वीट में पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. राहुल ने लिखा, "जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है. वहां की हिंसा को उकसावा और समर्थन पाकिस्तान से मिला है, जिसे दुनियाभर में आतंकवाद का प्रमुख हिमायती के रूप में जाना जाता है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
पाकिस्तान की उपरोक्त कथित याचिका पर कांग्रेस ने भी ट्वीट किया कि इसमें राहुल गांधी का नाम लेना पाकिस्तान की शरारत है.
साथ ही यह भी लिखा गया कि, "पूरी दुनिया में कोई भी इस संशय में न रहे कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
दरअसल, राहुल गांधी और विपक्ष के कई अन्य नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर पहुंचा लेकिन इन नेताओं को एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया और एयरपोर्ट से ही उन्हें वापस दिल्ली लौटा दिया गया.

इमेज स्रोत, ANI
"कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं"
श्रीनगर एयरपोर्ट से बैरंग लौटाए जाने के बाद जब ये नेता दिल्ली पहुंचे तो राहुल ने मीडिया से बात के दौरान कहा, "जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
इसके एक दिन बाद यानी रविवार को राहुल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ''जम्मू-कश्मीर के लोगों की आज़ादी और नागरिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगाए हुए 20 दिन हो चुके हैं. विपक्ष के नेताओं और प्रेस को प्रशासनिक बेरहमी और जम्मू-कश्मीर के लोगों पर किए जा रहे बल के बर्बर प्रयोग का अहसास हुआ, जब हमने शनिवार को श्रीनगर जाने की कोशिश की.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
उनके इस ट्वीट की पाकिस्तान में भी चर्चा होने लगी. राहुल गांधी के ट्वीट को पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज़ साइटों में प्रमुखता दी गई.
इसके बाद रविवार को ही इमरान ख़ान के विज्ञान और टेक्नोलॉजी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने लिखा, "मोतीलाल नेहरू के परनाती, जवाहरलाल नेहरू के नाती, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को उनके पूर्वजों के घर कश्मीर नहीं जाने दिया गया. यह दिखाता है कि किस तरह आरएसएस और नाज़ी विचारधारा ने मोदी के भारत पर कब्ज़ा कर लिया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
हालांकि फवाद ने राहुल को जवाहरलाल नेहरू का नाती बताया है, जबकि राहुल नेहरू के परनाती हैं.
इसी दिन प्रियंका गांधी ने भी एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें श्रीनगर से लौट रहे राहुल गांधी को विमान में एक महिला वहां लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में बता रही थीं.
प्रियंका ने इस वीडियो के साथ लिखा, "यह कब तक चलता रहेगा? यह उन लाखों में से एक हैं जिन्हें चुप करा दिया गया और राष्ट्रवाद के नाम पर कुचल दिया गया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
प्रियंका ने लिखा, "विपक्ष पर जो लोग इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रहे हैं, कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों को ताक पर रखने से ज़्यादा कुछ भी राजनीतिक या राष्ट्रदोह नहीं है. यह हम सबका कर्तव्य है कि हम इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएं. हम ऐसा करने से नहीं रुकेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)














