You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आर्थिक सुस्ती और गहरा रही हैः आरबीआई गवर्नर- पांच बड़ी ख़बरें
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि जून 2019 के बाद आर्थिक गतिविधियों से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती और बढ़ रही है.
उन्होंने ये बात मौद्रिक नीति समिति की बैठक में 7 अगस्त को कही थी, लेकिन बैठक की कार्यवाही बुधवार को जारी की गई.
दास ने कहा कि घरेलू विकास दर में कमी और वैश्विक आर्थिक माहौल में अनिश्चितता के कारण घरेलू मांग को बढ़ाने और निवेश को प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि आरबीआई ने पिछले तीन बार से रेपो रेट में जो कटौती की है उसका असर धीरे-धीरे दिखाई दे रहा है.
उन्होंने कहा कि इस बात के साफ़ संकेत हैं कि घरेलू मांग में और कमी आई है. उन्होंने कहा कि मई में भी औद्योगिक गतिविधियां लगातार थमती गई हैं, खासकर मैन्युफ़ैक्चरिंग और खनन में इसका साफ़ असर दिख रहा है.
आरबीआई गवर्नर का कहना था कि आर्थिक संकट से बचने के लिए बड़े स्तर पर सुधार करने की ज़रूरत है.
ट्रंप प्रशासन ने प्रवासियों के लिए लागू किया नया क़ानून
ट्रंप प्रशासन ने नए क़ानून को लागू किया है जिसके तहत अमरीकी अधिकारियों को प्रवासी परिवारों को उस समय तक हिरासत में रखने की इजाज़त होगी जब तक अदालत उन परिवारों को अमरीका में रहने देने की इजाज़त पर फ़ैसला नहीं कर लेती.
आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय का कहना है कि वो उस पुराने क़ानूनी प्रावधान को ख़त्म कर रहा है जिसके तहत सरकार को प्रवासी बच्चों को 20 से अधिक दिनों तक हिरासत में रखने की अनुमति नहीं थी.
अधिकारियों का कहना है कि मध्य अमरीकी देशों के प्रवासी अक्सर इस क़ानूनी प्रावधान का ग़लत इस्तेमाल करते हैं.
उन्नाव रेप केसः मेडिकल रिपोर्ट को लेकरअदालत का सख़्त आदेश
दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि उन्नाव रेप केस मामले से जुड़े चिकित्सा अधिक्षक अगर पीड़िता की हालत से जुड़ी चिकित्सक रिपोर्ट पेश करने में नाकाम रहे तो उनके साथ कड़ा रूख अपनाया जाएगा.
ज़िला न्यायाधीश ने निर्देष दिए हैं कि पीड़िता की रिपोर्ट को एक सीलबंद लिफाफे में अदालत में पेश किया जाए.
अदालत ने कहा, "अगर इस आदेश का पालन नहीं किया गया तो अदालत कड़ा रूख अपनाएगी"
फ्रांस सहित तीन देशों की यात्रा पर निकलेगें मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर जा रहे हैं. इन तीन देशों में कश्मीर के मामले में खुलकर भारत का समर्थन किया है.
पीएम मोदी के इस विदेश दौरे का पहला पड़ाव फ्रांस है. मोदी 22 अगस्त दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं. वहां वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां से मुलाकात करेंगे.
अयोध्याः कोर्ट ने कहा सबूत चाहिए, कहानियां नहीं
बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ रोज़ाना सुनवाई कर रही है.
सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने राम जन्मस्थान पुनरुद्धार समिति के वकील से कहा कि वो धर्म ग्रंथों की कहानी सुनाने की बजाय तथ्यों पर बात करें.
असल में समिति के वकील ने स्कंद पुराण का ज़िक्र किया था और उस हवाले से राम जन्मभूमि होने का दावा पेश किया.
अदालत ने कहा कि ये मामला आस्था का नहीं बल्कि ज़मीन से जुड़ा हआ है.
छह अगस्त से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में रोज़ाना सुनवाई हो रही है.
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)