सुषमा स्वराज: दिल्ली ने एक साल से कम वक़्त में तीन पूर्व मुख्यमंत्री खोए: प्रेस रिव्यू

सुषमा स्वराज: बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा पार्थिव शरीर, लोधी शवदाह गृह में होगा अंतिम संस्कार

इमेज स्रोत, Getty Images

मंगलवार रात सुषमा स्वराज के निधन के साथ राष्ट्रीय राजधानी ने एक साल से भी कम वक़्त में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को खो दिया.

स्वराज अक्तूबर से दिसंबर 1998 में संक्षिप्त अवधि के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं.

ये ख़बर टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी है. कार्डिएक अरेस्ट की वजह से ही बीते जुलाई में तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित का निधन हो गया था.

शीला और स्वराज का निधन एक महीने के अंतर पर हुआ.

इनके अलावा मदन लाल खुराना, जो 1993-96 तक मुख्यमंत्री रहे, उनका निधन पिछले साल अक्तूबर में हो गया था.

सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, AFP

बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा सुषमा का पार्थिव शरीर

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह तीन घंटे के लिए भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक़ ये जानकारी बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी.

सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. उनकी उम्र 67 साल थी.

जेपी नड्डा ने जानकारी दी कि उनका पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक पार्टी मुख्यालय में रखा जाएगा. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए लोधी शवदाह गृह ले जाया जाएगा.

कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता एम्स पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री के परिजनों से मुलाक़ात की.

अस्पताल जाने वालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, क़ानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जैसे बड़े नेता शामिल थे.

सुषमा स्वराज: बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा पार्थिव शरीर, लोधी शवदाह गृह में होगा अंतिम संस्कार

इमेज स्रोत, Getty Images

सिपाही ने ट्रेन में तिहाड़ क़ैदी से बलात्कार किया

एक महिला क़ैदी ने एक सिपाही पर चलती ट्रेन के शौचालय में बलात्कार का आरोप लगाया है.

इस महीने की शुरुआत में महिला क़ैदी को सुनवाई के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया गया था. महिला के मुताबिक़ इस दौरान चलती ट्रेन के शौचालय में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने उनके साथ बलात्कार किया.

ये सिपाही इस महिला के साथ गई पुलिस टीम का ही हिस्सा थे. महिला ने सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस स्टेशन में इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई.

हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार के मुताबिक़, कथित बलात्कार तीन अगस्त को नंदन कानन एक्सप्रेस की स्लीपर कोच में किया गया. कैदी मुर्शिदाबाद में हुई कोर्ट की सुनवाई में हिस्सा लेकर लौट रही थीं.

अगले दिन 42 साल की महिला ने तिहाड़ जेल में डॉक्टर को घटना के बार में बताया था.

तृणमूल नेता की मालदा में हत्या

इमेज स्रोत, SANJAYA DAS

तृणमूल नेता की मालदा में हत्या

एक 35 वर्षीय शख़्स, जिन्हें तृणमूल कांग्रेस का स्थानीय नेता कहा जा रहा है, पुलिस के मुताबिक़ मंगलवार को उनकी पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले में हत्या कर दी गई.

तृणमूल विधायक दिपाली बिस्वास ने कहा कि पीड़ित प्रदीप रॉय माझरा ग्राम पंचायत में पार्टी के बूथ अध्यक्ष थे. उन्होंने बीजेपी पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि बीजेपी ने इन आरोपों से इनकार किया है.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक़ पीड़ित के रिश्तेदार गौतम रॉय ने कहा, "बीजेपी नेता उन पर पार्टी में शामिल होने का दबाव बना रहे थे, जिसे उन्होंने ख़ारिज कर दिया. इसकी वजह से ही उनकी हत्या की गई है."

पुलिस के मुताबिक़ माझरा गांव के रहने वाले प्रदीप रॉय सोमवार रात मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी.

बीजेपी के ज़िला अध्यक्ष गोबिंद मोंडल दावा करते हैं कि ये हत्या टीएमसी की अंदरूनी खींचतान की नतीजा है.

पुलिस के मुताबिक़ मामले में एक आदमी को गिरफ़्तार किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)