कश्मीर पर भारत ने ग़लत वक़्त चुना है: पाकिस्तान- पाँच बड़ी ख़बरें

कश्मीर

इमेज स्रोत, Reuters

भारत प्रशासित कश्मीर में जारी हलचल के बीच पाकिस्तान में भी सरकार और सेना की रविवार को बैठक हुई. रविवार को पाकिस्तान की नेशनल सिक्यॉरिटी कमिटी (एनएससी) की बैठक हुई.

इस बैठक में पाकिस्तान ने कहा कि भारतीय सेना के किसी भी दुःसाहस का जवाब पाकिस्तान देने के लिए तैयार है. यह बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज़ में कही गई है.

पाकिस्तान का आरोप है कि भारत ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में क्लस्टर बम का इस्तेमाल किया है जो जेनेवा संधि और अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है. इसी को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बैठक बुलाई थी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इस बैठक में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज़ खट्टक, विदेश मंत्री शाह मोहम्मद क़ुरैशी, सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा के अलावा सेना के अन्य आला अधिकारी शामिल हुए.

इस बैठक में कहा गया जब पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय समुदाय जब अफ़ग़ानिस्तान संघर्ष के समाधान खोजने में लगे हैं तब भारत ने कश्मीर की स्थिरता को छेड़ना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत की आक्रामकता से इलाक़े में हिंसा बढ़ेगी और अस्थिरता आएगी.

बैठक के बाद बयान में कहा गया है, ''भारत पूरी तरह से अपने इरादों को लेकर एक्सपोज हो गया है. भारत जो कर रहा है वो बहुत ही ख़तनाक विकल्प है.'' पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की विशेष सहयोगी डॉ फिरदौस आशिक़ अवान ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तान के सियासी नेतृत्व को भारत को कश्मीर के मुद्दे पर घेरने की ज़रूरत है. आशिक़ ने कहा कि अब इस पर राजनीति का समय नहीं है बल्कि कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को लेकर एक साथ खड़े होने की ज़रूरत है.

मुंबई

इमेज स्रोत, Ani

मुंबई में बारिश से स्कूल कॉलेज बंद

मुंबई में भारी बारिश के कारण बीएमसी यानी बृहनमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने सोमवार को स्कूल और कॉलेज बंद रखने की घोषणा की है.

बीएमसी का कहना है कि भारी बारिश के कारण बच्चों और छात्रों की परेशानी को देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है. भारत के मौसम विभाग के उपनिदेशक केएस होसालिकर ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 100 एमएम बारिश हुई है जबकि थाणे और नवी मुंबई में 250 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

मौसम विभाग का ये भी कहना है कि अगले 24 घंटे में और भारी बारिश हो सकती है. बारिश के कारण चार लोगों की मौत भी हो गई है.

कुलदीप सिंह सेंगर

इमेज स्रोत, Getty Images

कोर्ट में मेरी जीत होगी- कुलदीप सिंह सेंगर

उन्नाव रेप और रायबरेली में कार-ट्रक टक्कर के मुख्य अभियुक्त और बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने रविवार को दावा किया कि उनके ख़िलाफ़ राजनीतिक विरोधियों ने बड़ी साज़िश की है लेकिन सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट में विरोधी उन्हें हरा नहीं सकते हैं.

कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा कि उनके ख़िलाफ़ ग़लत मामले दर्ज किए गए हैं जो कोर्ट में साबित नहीं हो पाएगा. रविवार की रात क़रीब आठ बजे दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट में सेंगर ने ये बात कही है. सेंगर को उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से दिल्ली शिफ़्ट किया गया है.

उन्नाव रेप पीड़िता

इमेज स्रोत, AFP

उन्नाव रेप पीड़िता की हालत स्थिर

रायबरेली में ट्रक और कार की टक्कर में गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुई उन्नाव रेप पीड़िता और उनके वकील की हालत स्थिर है. 28 जुलाई को रायबरेली में रेप पीड़िता की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी.

इसमें पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी. उन्नाव रेप पीड़िता लखनऊ के किंग जॉ़र्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती है. रविवार को इस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ संदीप तिवारी ने कहा कि रेप पीड़िता और उनके वकील दोनों की हालत स्थिर है.

तुर्की

इमेज स्रोत, Getty Images

कुर्द लड़ाकों के ख़िलाफ़ तुर्की की सेना की जंग

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप आर्दोआन ने कहा है कि उनका देश उत्तरी सीरिया में लड़ रहे अमरीका समर्थित कुर्द लड़ाकों के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान की शुरुआत करेगा. उन्होंने कहा कि इस सैन्य अभियान का लक्ष्य उन इलाक़ों पर होगा जहां YPG का नियंत्रण है.

सीरिया में लड़ने वाले कुर्द लड़ाकों की सेना को YPG कहते हैं. हालांकि तुर्की इसे एक चरमपंथी समूह बताता है. सैन्य अभियान की घोषणा करते हुए आर्दोआन ने कहा, ''हम आफ़रीन, जराबलस और अल बाब में घुस चुके हैं. अब हम पूर्व की तरफ़ बढ़ रहे हैं. हमने अपने अभियान की जानकारी रूस और अमरीका को भी भेज दी है. लंबे वक़्त से सीमा पार से लगातार हमले हो रहे हैं ऐसे में शांत बैठे रहना नामुमकिन है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)