पाकिस्तान अपने जवानों के शव ले जाए: भारत

कश्मीर

इमेज स्रोत, Getty Images

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तान से कहा है कि वो अपने जवानों के शव ले जाए.

पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम यानी बीएटी के जवान जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में हमले कोशिश कर रहे थे और भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में बीएटी के पाँच से सात जवान मारे गए.

पीटीआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तानी सेना को अपने जवानों के शव ले जाने के लिए कहा गया है जो नियंत्रण रेखा पर भारत की तरफ़ पड़े हैं.

वहीं पाकिस्तान ने भारत के इस दावे को ख़ारिज किया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में इसे भारत का प्रोपागेंडा बताया है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

कहा जा रहा है कि भारतीय सेना ने बीएटी के हमलों की कोशिश को नाकाम कर दिया और उसके पाँच से सात लोग मारे गए. सेना के सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने बताया है कि बीएटी ने 31 जुलाई और एक अगस्त को घुसपैठ की कोशिश की थी.

पीटीआई के अनुसार कम से कम चार शव पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप यानी एसएसजी कमांडो हैं.

भारत प्रशासित कश्मीर में बीते तीन दिनों से काफ़ी गहमागहमी है. सरकार की ओर से घाटी में मौजूद तमाम पर्यटकों और अमरनाथ यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों को कश्मीर छोड़ने को कहा गया है.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इस आदेश के बाद से जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती ने शुक्रवार रात अपने निवास स्थान पर एक आपात बैठक बुलाई थी. इसमें जम्मू-कश्मीर के अन्य क्षेत्रीय दलों के नेता शामिल हुए थे जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के फ़ारूक़ अब्दुल्लाह, पीपल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन और पीपल्स मूवमेंट के शाह फ़ैसल शामिल हुए थे.

हालांकि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि ऐसा ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर सुरक्षा के लिहाज से किया गया है. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से बयान आया कि उन्हें किसी संवैधानिक प्रावधान में बदलाव की ख़बर नहीं है.

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती केवल सुरक्षा कारणों से की जा रही है. मगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके घाटी के हालात पर चिंता जताई और अमरनाथ यात्रा को रोकने के दिशा-निर्देश जारी करने की निंदा की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)