दुर्घटना में पत्रकार की मौत, आईएएस गिरफ़्तारः प्रेस रिव्यू

श्रीराम वेंकटरमण

इमेज स्रोत, FACEBOOK

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में तेज रफ़्तार कार ने एक स्थानीय पत्रकार को रौंद दिया. घटना में पत्रकार मोहम्मद बसीर की मौत हो गई.

द हिंदू में प्रकाशित इस समाचार में बताया गया है कि एक आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमण की कार ने मोहम्मद बशीर की बाइक को टक्कर मार दी थी.

अधिकारी तेज़ रफ़्तार में गाड़ी चला रहे थे जिसकी चपेट में पत्रकार आ गए और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Reuters

तीन देशों ने कश्मीर यात्रा पर जारी की एडवाइज़री

ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और ब्रिटेन की सरकारों ने अपने देश के नागरिकों को जम्मू कश्मीर जाने से परहेज़ बरतने को कहा है.

जनसत्ता में प्रकाशित समाचार में बताया है कि इन देशों ने जम्मू कश्मीर में मौजूदा हलचल के चलते यह फैसला किया है.

इन देशों की एडवाइज़री में भारत प्रशासित कश्मीर में बम-ग्रेनेड हमले, गोलीबारी और अपहरण समेत अप्रत्याशित हिंसा का खतरा जताया गया है.

ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय ने कहा है कि उनके देश के नागरिक जम्मू शहर और लद्दाख को छोड़कर किसी अन्य हिस्से में ना जाएं.

कुलदीप सिंह सेंगर

इमेज स्रोत, FACEBOOK

इमेज कैप्शन, कुलदीप सिंह सेंगर

बीजेपी विधायक ने कुलदीप सेंगर को दी शुभकामनाएं

बीजेपी के एक विधायक ने उन्नाव रेप मामले में जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का समर्थन किया है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित समाचार में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के हरदोई से बीजेपी के विधायक आशीष सिंह आशु ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि उनके भाई कुलदीप सिंह सेंगर मुश्किल वक़्त से गुज़र रहे हैं.

बीजेपी ने आशीष सिंह के इस बयान से खुद को अलग कर दिया है.

बीजेपी विधायक ने कुलदीप सिंह सेंगर को शुभकामनाएं दी और कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि जल्द ही कुलदीप सेंगर इस मुश्किल वक़्त से पार पा लेंगे.

उन्नाव रेप मामले में अभियुक्त विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी ने कुछ दिन पहले ही पार्टी से निकाला है.

हड़ताल पर बैठे डॉक्टर

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, हड़ताल पर बैठे डॉक्टर

डॉक्टरों की हड़ताल पर प्रशासन सख्त

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग यानी एनएमसी विधेयक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों के सड़क पर उतरने के बाद राजधानी दिल्ली में एम्स और सफ़दरजंग अस्पताल के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

ये दोनों अस्पताल सड़क के आमने-सामने ही स्थित हैं. नवभारत टाइम्स में बताया गया है अधिकारियों ने शनिवार को प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के ख़िलाफ़ दंडात्मक कदम उठाने की धमकी दी.

हड़ताली डॉक्टर सफदरजंग अस्पताल से मार्च करते हुए रिंग रोड की दिशा में आगे बढ़े. जिसके चलते ट्रैफिक भी बाधित हुआ. डॉक्टरों की हड़ताल को तीन दिन हो गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)