पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू ने अमरिंदर मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दिया

नवजोत सिंह सिद्धू

इमेज स्रोत, EPA

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अमरिंदर सिंह मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है.

सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को अपना इस्तीफ़ा भेज रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इस ट्वीट से कुछ ही मिनट पहले, सिद्धू ने 10 जून 2019 को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखा पत्र ट्वीट किया.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अनबन की खबरें लंबे समय से मीडिया में थी. यहाँ तक कि लोकसभा चुनावों में पंजाब में कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने का जिम्मेदार भी अमरिंदर ने सिद्धू को ही ठहराया था.

नवजोत और अमरिंदर

इमेज स्रोत, Getty Images

इसके बाद 6 जून को अमरिंदर ने सिद्धू समेत कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे. मंत्रालय बदले जाने से नाराज़ सिद्धू ने मंत्रिमंडल की बैठक में भाग नहीं लिया था और आरोप लगाया कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

सिद्धू ने कहा था, "मुझे हल्के में नहीं लिया जा सकता. 'मेरे विभाग पर सार्वजनिक रूप से निशाना साधा जा रहा है. मैंने हमेशा उन्हें बड़े भाई की तरह सम्मान दिया है. मैं हमेशा उनकी बात सुनता हूं, लेकिन इससे दुख पहुंचता है. सामूहिक जिम्मेदारी कहां गई?"

सिद्धू से स्थानीय शासन विभाग ले लिया गया था और उन्हें बिजली और नवीनीकरण ऊर्जा विभाग का प्रभार दिया गया था.

कहा जा रहा था कि मंत्रालय बदले जाने के बाद सिद्धू ने नए मंत्रालय का कार्यभार नहीं संभाला था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)