राजद्रोह के मामले में वाइको को एक साल की जेलः प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, PTI
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक एमडीएमके के महासचिव वाइको को राजद्रोह के एक मामले में एक साल की सज़ा सुनाने वाली अदालत ने कहा है कि वाइको के भाषण का उद्देश्य नफ़रत फैलाना था.
चेन्नई की एक विशेष अदालत ने वाइको को राजद्रोह का दोषी माना है. वाइको राज्यसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं और एक साल की सज़ा का उनके नामांकन पर असर नहीं होगा.
वाइको ने 2009 में दिए अपने भाषण में कहा था, "अगर श्रीलंका में लिट्टे के ख़िलाफ़ युद्ध को नहीं रोका गया तो भारत एक राष्ट्र नहीं बना रहेगा." उन पर भारत की संप्रभुता के ख़िलाफ़ बोलने के आरोप लगाए गए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
बच्ची और महिला ने की रेप की शिकायत, भीड़ ने ली झोलाछाप की जान
असम के करबी आंगलोंग ज़िले में एक 16 वर्षीय किशोरी और 22 वर्षीय युवती के रेप का आरोप लगाने के बाद महिलाओं की भीड़ ने एक नीम हकीम की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना गुरुवार की है.
पुलिस के मुताबिक ये नीम हकीम एक अंधी महिला का इलाज करने गांव में आया था. पुलिस के मुताबिक मारे गए नीम हकीम ने पूजा के नाम पर महिलाओं के साथ बलात्कार किया.
पीड़िताओं के रेप की शिकायत करने के बाद भीड़ ने नीम-हकीम को पीट पीट कर मार दिया. पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. एक बलात्कार के संबंध में और दूसरा हत्या के संबंध में.

इमेज स्रोत, Thinkstock
छह साल की बच्ची से रेप
दिल्ली में एक और बच्ची यौन हमले के बाद ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 24 साल के अभियुक्त ने 6 साल की बच्ची पर यौन हमला करने के बाद उसे झाड़ी में फेंक दिया. ये घटना दिल्ली के द्वारका के पास एक गांव की है.
पुलिस ने मोहम्मद नन्हें नाम के अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना मंगलवार दोपहर की है. घटना के वक्त बच्ची घर में अकेली थी. पीड़ित बच्ची के पिता मज़दूर हैं जबकि मां घरेलू नौकरानी का काम करती हैं.

यादव सिंह की 89 लाख की संपत्ति ज़ब्त
प्रवर्तन निदेशालय ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ़ इंजीनियर यादव सिंह की 89 लाख रुपये की संपत्ति ज़ब्त की है.
ये कार्रवाई मनी लॉन्डरिंग के मामले में की गई है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय अब तक 21 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त कर चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














