मेरा भाषण चोरी का नहीं, दिल से दिया था- महुआ मोइत्रा :पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, FACEBOOK/MAHUAMOITRA
तीखे बयानों को लेकर चर्चा में आईं टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि उनका दिया बयान चोरी का नहीं था. उन्होंने संसद में जो कुछ भी कहा वो पूरे दिल से कहा.
महुआ पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि सदन में दिया उनका भाषण मौलिक नहीं था. फ़ासीवाद पर दिया उनका भाषण वायरल हो गया था. अपने भाषण में उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया था कि वह देश को फ़ासीवाद की ओर ले जा रही है.
उन्होंने राष्ट्रवाद के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाया था. लेकिन बीते दिन कुछ लोगों ने उनके भाषण को चोरी का बताया. जिस पर महुआ ने कहा, "चोरी तब होती है जब आप स्रोत का खुलासा न करें. मेरे भाषण में हर स्रोत का ज़िक्र था."
संसद में पहली बार बोलते हुए उन्होंने सात संकेतों का ज़िक्र किया था और अमरीका के 'होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूज़ियम' की मेन लॉबी में साल 2017 में प्रदर्शित एक पोस्टर का हवाला दिया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान में हाफ़िज़ सईद पर मुक़दमा दर्ज
पाकिस्तान सरकार ने जमाद-उद-दावा प्रमुख हाफ़िज़ सईद और उसके 12 अन्य सदस्यों के ख़िलाफ़ लश्कर-ए-तैयबा के लिए धन उपलब्ध कराने के मामले में मुक़दमा दर्ज किया गया है.
पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग ने हाफ़िज़ के प्रतिबंधित संगठन के ख़िलाफ़ यह कार्रवाई की है.
आतंकवाद निरोधक क़ानून के तहत 5 प्रतिबंधित संगठनों दावातुल इरशाद ट्रस्ट, मोएज बिन जवाल ट्रस्ट, अल अनफ़ाल ट्रस्ट, अल मदीना फ़ाउंडेशन ट्रस्ट और अलहमाद ट्रस्ट के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.
इन मामलों में जिन्हें नामजद किया गया है, उनमें हाफ़िज़ सईद, अब्दुल रहमान मक्की, अमीर हमज़ा और मुहम्मद याहया अज़ीज़ शामिल हैं.
इन पर जो आरोप लगाए गए हैं, उनमें चैरिटी के नाम पर आतंकवाद के लिए वित्त पोषण प्रमुख है.
पुरी रथयात्राः हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा गुरुवार से शुरू होने जा रही है. इस सालाना आयोजन के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किये गये हैं.
कई धार्मिक रीति-रिवाजों के बाद रथ खींचने का कार्य शाम 4 बजे से शुरू होगा.
इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु यहां जुटे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में भी प्रतीक रूप में रथ यात्रा का आयोजन किया गया है.
तिवरे बांध टूटने से 11 लोगों की मौत, SIT गठित
महाराष्ट्र के रत्नागिरी ज़िले में तिवरे बांध के टूट जाने से 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 23 से ज़्यादा लोग अब भी लापता हैं. महाराष्ट्र सरकार ने इस हादसे के संबंध में एसआईटी के गठन का आदेश दे दिया है.
मुंबई से 200 किलोमीटर दूर कोंकण क्षेत्र में तिवरे बांध टूटने की वजह से सात गांवों में अचानक बाढ़ आ गई.

इमेज स्रोत, ANI
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक़, मंगलवार की रात 8.30 बजे बांध ओवरफ्लो होने लगा. इसके एक घंटे के अंदर ही बांध का एक हिस्सा टूट गया और आसपास के इलाक़े में अचानक बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई.
जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा है कि एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि आख़िर किसी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ.
विमान हादसों के पीड़ितों को दस करोड़ डॉलर
विमान निर्माता कंपनी बोइंग इंडोनेशिया और इथियोपिया में हुए बोइंग 737 मैक्स विमान हादसों के पीड़ितों के परिवारों के लिए दस करोड़ डॉलर दे रही है.

इमेज स्रोत, JONATHAN DRUION
ये दोनों ही विमान तकनीकी ख़ामी की वजह से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गए थे.
दोनों हादसों में 346 लोग मारे गए थे. ये पैसा अगले कुछ सालों में परिवारों के लिए काम कर रही संस्थाओं को दिया जाएगा और ये कंपनी के ख़िलाफ़ किए गए मुक़दमों से अलग है. इन हादसों के बाद से ही 737 मैक्स विमानों की उड़ानों पर रोक है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















