इंग्लैंड सेमीफ़ाइनल में, अब पाकिस्तान का क्या होगा?

इमेज स्रोत, Reuters
बुधवार को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के मुक़ाबले में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 119 रन से हरा दिया.
इस जीत के साथ इंग्लैंड के 12 अंक हो गए और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.
वर्ल्ड कप की मेज़बान टीम अगले गुरुवार को एजबेस्टन में होने वाले सेमीफ़ाइनल में भारत या फिर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
इसके जीत के साथ इंग्लैंड ने 1992 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है. साथ ही 1983 के बाद उसने पहली बार वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड को हराया है.
उधर पाकिस्तान के लिए अब सेमीफ़ाइनल में पहुंचना लगभग असंभव हो गया है.
बेयरस्टो बने हीरो
न्यूज़ीलैंड को हराने में आज जॉनी बेयरस्टो (106) की शानदार सेंचुरी काम आई जो चार दिनों के अंदर उनका दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने भारत के साथ खेले गए मैच में भी सेंचुरी लगाई थी. वह प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रहे.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. जॉनी बेयरस्टो (106) ने ओपनर जेसन रॉय (60) के साथ 123 रन की ओपनिंग साझेदारी की जिससे इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली.

इमेज स्रोत, AFP
कप्तान इयोन मॉर्गन ने 42 रन का योगदान दिया. इस तरह निर्धारित 50 ओवरों में इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 305 रन बनाए.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम 45 ओवरों में 186 रन पर ऑलआउट हो गई.
न्यूज़ीलैंड की शुरुआत काफ़ी खराब रही और 69 रनों पर ही उसके चार विकेट गिर गए थे.
टीम के लिए टॉम लाथम ने सर्वाधिक 57 रन का योगदान दिया.
उधर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड ने नौ ओवरों में 34 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट लिए.
बदल गए समीकरण
इंग्लैंड की जीत के बाद अब सेमीफ़ाइनल के लिए चौथी टीम के समीकरण बदल गए हैं.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
न्यूज़ीलैंड इस समय 11 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान के नौ अंक हैं जिसे शुक्रवार को बांग्लादेश से भिड़ना है.
अगर पाकिस्तान यह मैच जीतता है तो उसके भी 11 अंक हो जाएंगे.
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के 11-11 अंक हो जाने पर रनरेट के आधार पर तय होगा कि दोनों में से कौन सेमीफ़ाइनल में पहुंचेगा.
न्यूज़ीलैंड का नेट रन रेट- 0.175 है जबकि पाकिस्तान का रनरेट -0.792 है.
पाकिस्तान का क्या होगा?
न्यूज़ीलैंड का सेमीफ़ाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. पाकिस्तान की राह बहुत मुश्किल है क्योंकि उसे रनरेट के मामले में न्यूज़ीलैंड से आगे निकलना है तो पांच जुलाई को बांग्लादेश के साथ होने वाले मैच में कमाल करना होगा.
लंदन के लॉर्ड्स में खेले जाने वाले मुक़ाबले में उसे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कम से कम 350 का स्कोर खड़ा करना होगा और फिर 311 या इससे ज़्यादा रनों के अंतर से जीत हासिल करनी होगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसका मतलब यह हुआ कि अगर पाकिस्तान को शुक्रवार को पहले गेंदबाज़ी करनी पड़ती है तो भी उसकी उम्मीदें ख़त्म हो जाएंगी. यानी टॉस हारते ही पाकिस्तान की सारी संभावनाएं ख़त्म हो सकती हैं.
चूंकि अब न्यूज़ीलैंड का कोई मैच नहीं है, इसलिए ऊपर बताए गए हालात में वह आराम से सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














