सेना पुलिस में सौ पद के लिए दो लाख महिलाओं ने किया आवेदन - प्रेस रिव्यू

महिला जवान

इमेज स्रोत, Getty Images

कॉर्प्स ऑफ़ मिलिट्री पुलिस (सीएमपी) में सौ महिला जवानों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन सौ पदों के लिए दो लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं.

ये पहली बार है जब भारतीय सेना में महिला जवानों को मौका दिया जाएगा. भारतीय सेना में महिलाएं अब तक सिर्फ़ अधिकारी के रूप में ही भर्ती होती रहीं थीं. सीएमपी में महिला जवानों की भर्ती को एक बड़ा क़दम माना जा रहा है.

दलितों पर हमलों का विरोध

इमेज स्रोत, Getty Images

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, गुजरात के उना में ज़मानत और पेरौल पर बाहर दोषियों ने दलितों पर हमले किए हैं.

29 वर्षीय दलित युवक पीयूष सरवैया पर दो लोगों ने हमला किया. ये लोग बीते साल नवंबर में उनके भाई की 2012 में हुई हत्या के 11 दोषियों में शामिल थे. ये दोनों पेरौल पर बाहर थे और उन्होंने अपनी सज़ा का बदला लेने के लिए हमला किया.

सौराष्ट्र क्षेत्र में बीते दो महीनों में ये इस तरह का चौथा हमला है. उना से पहले इसी तरह के हमले राजकोट, सुरेंद्रनगर और बोटाड में हुए हैं. पीयूष को तो थप्पड़ मारकर छोड़ दिया गया लेकिन अन्य हमलों में हत्याएं तक हुई हैं.

सात लाख सरकारी पद खाली

संतोष गंगवार

इमेज स्रोत, Santosh Gangwar

'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने लोकसभा को बताया है कि देशभर में लगभग सात लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं.

इनमें सबसे ज़्यादा 2.6 लाख पद रेलवे में रिक्त हैं. गंगवार ने कहा है कि खाली पद भरना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.

मुख़्तार अंसारी बरी

मुख़्तार अंसारी

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में मुख़्तार अंसारी, उनके भाई और सांसद अफ़ज़ाल अंसारी समेत सात लोगों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है.

29 नवंबर 2005 को मोहम्मदाबाद विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी. अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष गुनाह साबित नहीं कर पाया इसलिए अभियुक्त संदेह के लाभ के हक़दार हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)