You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अरविंद सुब्रमण्यन बोले, जीडीपी विकास दर 7 नहीं 4.5% थी: प्रेस रिव्यू
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने नई जीडीपी सिरीज़ के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने दावा किया है कि 2011-12 से 2016-17 के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान तक़रीबन ढाई फ़ीसदी अधिक बताया गया था.
आधिकारिक तौर पर इस अवधि में भारत की जीडीपी वृद्धि दर सात फ़ीसदी रही है, जबकि सुब्रमण्यम का कहना है कि ये इस आंकड़े से बहुत कम थी और साढ़े चार फ़ीसदी के आसपास थी.
उन्होंने दावा किया कि आकलन में सबसे अधिक गड़बड़ी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में वृद्धि दर को लेकर हुई है.
केंद्र कर रहा साज़िश
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा पर केंद्र की एडवाइज़री को बीजेपी की सत्ता हथियाने की साज़िश बताया है. टीएमसी ने जवाबी चिट्ठी में लिखा है कि गृह मंत्रालय ने ज़मीनी हक़ीक़त जाने बिना निष्कर्ष निकाल लिया.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र और बीजेपी कार्यकर्ता बंगाल में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. यह मेरी आवाज़ दबाने का उनका खेल है.....वे बंगाल को गुजरात बनाना चाहते हैं.
बीजेपी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और दावा किया कि पश्चिम बंगाल में क़ानून-व्यवस्था चरमरा गई है.
बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की और उन्हें राज्य के हालात की जानकारी दी.
दिल्ली में रिकॉर्ड गर्मी
नवभारत टाइम्स के मुताबिक़ दिल्ली में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोमवार को पालम में पारा 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया.
ये राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास का सबसे गर्म दिन रहा. इससे पहले वहाँ अधिकतम तापमान 2014 में 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है, लेकिन तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है, पर लू का प्रकोप जारी रहेगा.
मंगलवार रात और बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) से आंधी-बारिश आ सकती है, इससे तापमान में कुछ और गिरावट आ सकती है.
51 डिग्री सेल्सियस के साथ राजस्थान का धौलपुर देश में सबसे गरम रहा.
इस बीच मुंबई वासियों को सोमवार को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहां सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई जिससे छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों को रद्द और डायवर्ट करना पड़ा.
राहुल-प्रियंका से मिले सिद्धू
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाक़ात की.
मुलाक़ात के बाद सिद्धू ने ट्वीट किया, "कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाक़ात की. उन्हें अपना पत्र सौंपा, उन्हें स्थिति से अवगत कराया."
सिद्धू ने राहुल, प्रियंका और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के साथ अपनी एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की है.
पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सिद्धू से स्थानीय शासन और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभागों का कार्यभार ले लिया था. उन्हें ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के विभागों की ज़िम्मेदारी दी गई है.
योगी पर पोस्ट, दो और गिरफ़्तार
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के सिलसिले में सोमवार को दो और लोगों को गिरफ़्तार किया गया. योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में ये पाँचवीं गिरफ़्तारी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि पीर मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर उसे वायरल कर दिया था. पुलिस के मुताबिक़ शुरुआत में यह पोस्ट धरमवीर भारती ने डाली थी जो भारत से बाहर काम करते हैं.
एसएसपी ने बताया कि उमेश कुमार यादव ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिये पुलिस से शिकायत की थी. पीर मोहम्मद को जेल भेज दिया गया है.
गुप्ता ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक अन्य व्यक्ति राम प्रसाद को भी गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)