सोशल: पु​लवामा हमले पर सिद्धू के बयान से कई लोग नाराज़

पंजाब सरकार में मंत्री और क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पु​लवामा हमले पर बयान देकर विवादों में आ गए हैं.

पुलावाम में सीआरपीएफ जवानों पर हुए चरमपंथी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धू ने कहा कि क्या मुट्ठी भर लोगों के लिए एक पूरे देश को या किसी एक व्यक्ति को दोषी ठहराया जा सकता है.

पंजाब विधानसभा के स्थगित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताया और कहा कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सज़ा मिलनी चाहिए, गालियां देने से कुछ नहीं होगा.

उन्होंने कहा, "आतंकवाद का कोई देश नहीं होता, आतंकियों का कोई मजहब, कोई जाति नहीं होती."

गुरुवार को पुलवामा के लेथपोरा में चरमपंथियों ने सीआरपीएफ़ के जवानों के एक काफिले को निशाना बनाया. इस आत्मघाती हमले में बारूद से भरी एक गाड़ी को सुरक्षाबलों की गाड़ी से टकरा दिया गया जिससे भयंकर विस्फोट हुआ. हमले में सीआरपीएफ़ के कम से कम 40 जवान मारे गए.

भारत सरकार इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रही है. हमले की ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.

सिद्धू के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई. लोग न सिर्फ उनके बयान का विरोध करने लगे बल्कि सोनी टीवी और कॉमेडियन कपिल शर्मा भी उनके निशाने पर आ गए. कईयों ने सोनी टीवी पर आने वाले कपिल शर्मा के शो और सोनी टीवी के बहिष्कार तक की अपील कर दी.

नवजोत सिंह सिद्धू सोनी टीवी के शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा' में गेस्ट के तौर पर आते हैं.

लोग लगातार उनके बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ट्वीटर पर एक यूजर मेवरिक ने लिखा, "सो​नी टीवी सिद्धू को अपने शो से हटाओ वरना हम तुम्हें डीटीएच पर ब्लॉक कर देंगे."

यूजर गिरीश एस ने ट्वीट किया है, "नवजोत सिंह सिद्धू के हटने तक किसी को कपिल शर्मा का शो नहीं देखना चाहिए."

सोशल मीडिया यूज़र खुशबू शर्मा ने लिखा है, "सिद्धू, ये नहीं मानते कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है."

इस मामले में राजनीतिक दल भी उतर आए हैं. बीजेपी मुंबई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने कपिल शर्मा के शो के स्पॉन्सर स्विगी तक के बहिष्कार की बात कह दी.

सुरेश नखुआ ने ट्वीट किया, "प्रिय स्विगी, लगता है कि आप कपिल शर्मा के शो के मुख्य स्पॉन्सर हैं. अगर लोग आपके ऐप का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे तो क्या आपका मूल्यांकन काफी गिर जाएगा? क्या सिद्धू आपके मूल्यांकन में गिरावट के लायक है?" हालांकि, उन्होंने ये भी लिखा है कि ये राजनीतिक पोस्ट नहीं है.

यूज़र जगदीश ने लिखा है, "सिद्धू राष्ट्र विरोधी हैं और उनकी हर तरह से निंदा की जानी चाहिए."

अक्षय बी. शाह ने ट्वीट किया है, "अगर आप सच्चे राष्ट्र भक्त हैं तो सिद्धू के कारण कपिल शर्मा के कार्यक्रम का बहिष्कार करें."

अशोक मल्होत्रा ने ट्वीट किया है, "सिद्धू की अपने सबसे अच्छे दोस्त इमरान खान के द्वारा समर्थित सबसे निंदनीय आतंकी हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मैं आपसे सिद्धू के हटाए जाने तक कपिल शर्मा के शो का बहिष्कार करने की अपील करता हूं."

प्रियंका ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा है, "राहुल गांधी क्या आप अपनी पार्टी के नेता के इस बयान से सहमत हैं? क्या पुलवामा हमले पर ये कांग्रेस का पक्ष है? क्या कोई पत्रकार राहुल गांधी से इस पर पूछेगा?"

पुलवामा हमले पर सख़्त नाराज़गी जताते हुए भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय के दफ़्तर में बुलवा कर अपनी विरोध दर्ज कराया था.

भारतीय विदेश सचिव विजय केशव गोखले ने कड़ी आपत्ति दर्शाते हुए कहा कि पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद के ख़िलाफ़ फ़ौरन ही प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए.

शुक्रवार देर शाम गृह मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और सेना के कई उच्च अधिकारी श्रीनगर में आयोजित शोक सभा में शामिल हुए.

राजनाथ सिंह ने कहा, "सीआरपीएफ़ के हमारे बहादुर जवानों की श्रद्धांजलि को देश भूलेगा नहीं. उनका शहादत बेकार नहीं जाएगी."

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जिन्होंने हमले को अंजाम दिया है उन्हें इसकी "भारी कीमत" चुकानी पड़ेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)