नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में जायेंगी ममता बनर्जी: पांच बड़ी ख़बरें

ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और टीएमसी के बीच तल्खी के बावजूद ममता बनर्जी 30 मई को नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगी.

ममता ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मैंने अभी तक दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री से भी बात की है. वह राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में मैं भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लूंगी."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

30 मई की शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

ऑडियो कैप्शन, क्या है नवीन पटनायक की सफलता का राज़?

नवीन पटनायक, पेमा खांडू का शपथ ग्रहण

नवीन पटनायक बुधवार की सुबह 10.30 बजे लगातार पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के लिए विभिन्न दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल को 146 सीटों में से 112 सीटें मिली हैं. एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव टाला गया था.

पेमा खांडू

इमेज स्रोत, TWITTER @PemaKhanduBJP

इमेज कैप्शन, पेमा खांडू

वहीं बीजेपी के पेमा खांडू भी आज ही पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनेंगे. अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा की 60 सीटों पर हुए चुनाव में बहुमत हासिल करते हुए 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

पायल तडवी

इमेज स्रोत, FACEBOOK/PAYAL TADVI

इमेज कैप्शन, पायल तडवी

पायल तडवी आत्महत्या मामले में दो गिरफ़्तार

मेडिकल छात्रा पायल तडवी की आत्महत्या के मामले में अभियुक्त तीन में से दो डॉक्टरों भक्ती मेहरे और हेमा आहूजा को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. हेमा आहूजा को बीती रात हिरासत में लिया गया है जबकि भक्ति मेहरा को एक सेशन कोर्ट से मंगलवार को हिरासत में लिया गया था.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

पायल ने 22 मई को अपने कमरे में फ़ांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.

आईसीसी विश्व कप 2019

इमेज स्रोत, PTI

वर्ल्ड कप से पहले ICC रैंकिंग में टॉप पर विराट और बुमराह

आईसीसी विश्व कप 30 मई यानी गुरुवार से शुरू हो रहा है और आईसीसी की बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी टॉप पर तो टीम रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर चल रहा है.

कप्तान विराट कोहली और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह क्रमश: बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की रैंकिंग में टॉप हैं.

वहीं मेजबान इंग्लैंड 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में दुनिया की नंबर-1 टीम के रूप में उतरेगा. इंग्लैंड के 125 अंक हैं जबकि भारत उससे 4 अंक पीछे दूसरे स्थान पर है.

जसप्रीत बुमराह 774 अंकों के साथ शीर्ष गेंदबाज़ हैं तो वहीं टॉप-10 में भारत के कुलदीप यादव (689 अंकों के साथ 7वें) और युजवेंद्र चाहल (680 अंकों के साथ 8वें) भी शामिल हैं.

बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में कोहली (890 रेटिंग अंक) टॉप पर तो दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (839 रेटिंग अंक) चल रहे हैं.

तालिबान

इमेज स्रोत, TWITTER

अफ़ग़ानिस्तान, तालिबानी नेताओं की रूस में बैठक

अफ़ग़ानिस्तान के कई वरिष्ठ राजनेता और तालिबानी नेता रूस की राजधानी मॉस्को में एक संयुक्त समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं.

यह समारोह दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है.

दो दिवसीय इस आयोजन में तालिबान का नेतृत्व उसके शीर्ष कमांडर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर कर रहे हैं.

उन्होंने इस मौक़े पर कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि रूस समेत सभी विदेशी ताक़तें जल्द से जल्द अफ़ग़ानिस्तान छोड़ दें.

तालिबान के शीर्ष कमांडर मुल्ला अब्दुल गनी ने कहा, "मैं रूस की सरकार को बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने इस सम्मेलन के आयोजन के लिए पृष्ठभूमि तैयार की. हम वास्तव में शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारी सोच है कि सबसे पहले उन बाधाओं को दूर किया जाना चाहिए जो शांति के रास्ते में अड़चन हैं. मेरा मतलब है कि सबसे पहले अफ़ग़ानिस्तान से कब्ज़ा हटना चाहिए."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)