ईवीएम-वीवीपैट मुद्दे पर विपक्ष मिलेगा चुनाव आयोग से: पांच बड़ी ख़बरें

विपक्षी दल

इमेज स्रोत, Getty Images

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस व दूसरे प्रमुख विपक्षी दलों के नेता मंगलवार को एक अनौपचारिक मुलाक़ात करेंगे और फिर चुनाव आयोग जाएंगे.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू 21 विपक्षी दलों के नेताओं के साथ चुनाव आयोग जाएंगे. इस दौरान वो मांग रखेंगे कि ईवीएम को वीवीपैट की पर्चियों से बड़े पैमाने पर मिलाया जाए.

इस मुलाक़ात में कांग्रेस के अहमद पटेल व ग़ुलाम नबी आज़ाद, तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओ ब्रायन, एनसीपी के शरद पवार, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा और बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा सहित कई नेता शामिल हो सकते हैं.

शाह-मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

रात्रिभोज पर तय करेंगे गठबंधन की रणनीति

एक्ज़िट पोल के पूर्वानुमानों से उत्साहित भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं की बैठक बुलाई गई है.

यह बैठक 23 मई को लोक सभा चुनाव परिणाम सामने आने से दो दिन पहले होने जा रही है, ये बैठक काफ़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

गठबंधन के नेता रात्रिभोज पर मिलेंगे, जहां वो गठबंधन की रणनीति की योजना बना सकते हैं. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.

संसेक्स

इमेज स्रोत, Bombay Stock Index

मोदी सरकार आने के संकेत से शेयर बाज़ार में उछाल

रविवार को जारी एग्ज़िट पोल में केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी के संकेत मिलने के बाद शेयर बाज़ार में काफ़ी उछाल देखा गया.

सेंसेक्स में 1,200 अंकों से अधिक की तेज़ी दर्ज की गई है. अपराह्न 2.31 बजे सेंसेक्स 1303.53 अंक (3.44%) उछलकर 39,234.30 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 377.75 अंकों (3.31%) की तेज़ी के साथ 11,784.90 पर कारोबार कर रहा था.

अमूल दूध

इमेज स्रोत, Amuldairy

अमूल दूध दो रुपये महंगा

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण खत्म होने के तुरंत बाद ही अमूल दूध में दो रुपये की दर बढ़ा दी गई है.

ये दरें मंगलवार से लागू कर दी जाएंगी.

अमूल ने पिछली बार मार्च 2017 में दूध के दाम बढ़ाए थे. दिल्ली में अमूल का टोंड मिल्क 44 रु. और फुल क्रीम मिल्क 54 रु. लीटर मिलेगा.

महिला उत्पीड़न

इमेज स्रोत, Science Photo Library

उत्तर कोरिया की हजारों महिलाएं देह व्यापार का हिस्सा बनती है

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हर साल उत्तर कोरिया की हज़ारों महिलाओं और लड़कियों को चीन में देह व्यापार में झोंका जाता है.

लंदन स्थित 'कोरिया फ्यूचर इनिशिएटिव' की रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरियाई महिलाओं और लड़कियों को अक्सर अग़वा किया जाता है और वेश्या के रूप में बेचा जाता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें चीनी मर्दों के साथ शादी करने के लिए भी विवश किया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक़ चीन में आपराधिक संगठन 'सेक्स ट्रेड' में सक्रिय हैं और ये कारोबार सालाना दस करोड़ डॉलर का है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)