ओम प्रकाश राजभर योगी मंत्रिमंडल से बर्ख़ास्त

योगी आदित्यनाथ

इमेज स्रोत, LUDOVIC MARIN/AFP/Getty Images

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से ओम प्रकाश राजभर को राज्यपाल ने बर्ख़ास्त कर दिया है.

लोकसभा चुनाव नतीजों के आने से पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओम प्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की राज्यपाल से सिफ़ारिश की थी.

राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण-दिव्यांग जन कल्याण मंत्री हैं. पिछले काफ़ी समय से राजभर ना सिर्फ़ बीजेपी बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ खुल कर बोलते रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

ओमप्रकाश राजभर

इमेज स्रोत, Omprakash Rajbhar @Facebook

लोकसभा चुनाव से पहले ही ओम प्रकाश राजभर ने मंत्रालय से इस्तीफ़ा दिया था लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया था.

राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था और उसके चार विधायक भी चुने गए थे लेकिन सरकार बनने के बाद से ही ओम प्रकाश राजभर सरकार से दो-दो हाथ करते नज़र आते हैं.

राजभर योगी सरकार के एक साल पूरा होने पर जश्न में शामिल नहीं हुए थे.

राजभर का ये भी कहना था कि उनकी और उनकी पार्टी की अनदेखी के चलते ही बीजेपी गोरखपुर में लोकसभा उपचुनाव हारी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)