अरविंद केजरीवाल बोले- इंदिरा गांधी की तरह बीजेपी वाले मेरी हत्या करवा देंगे

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह उनकी हत्या हो सकती है.
केजरीवाल ने पंजाब में न्यूज़ चैनलों से बातचीत में कहा था, ''बीजेपी मुझे अपने ही सुरक्षाकर्मियों से मरवा सकती है. मेरे अपने सुरक्षाकर्मी बीजेपी को रिपोर्ट करते हैं.''
इसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूँ. पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है. भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है. लेकिन अंतिम साँस तक मैं देश के लिए काम करता रहूँगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने ट्वीट कर कहा, "अरविंद केजरीवाल जी ने राजनीतिक उन्माद और इंसानी संवेदना की सभी सीमाएं तोड़ दी हैं. कैसे कोई मुख्यमंत्री इस तरह का दोषारोपण करने वाला बयान दे सकता है? हम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं दुश्मन नहीं! देश और इसकी जनता की हिफाजत सरकार की जवाबदेही है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता का ट्वीट
दिल्ली विधानसभा में विपक्षी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, "थप्पड़ कांड से पहले लाइज़निंग ऑफिसर से कहा कि गाड़ी से सिक्योरिटी हटा दो, जिसका मैंने खुलासा किया था, जिससे आप को चुनावी लाभ नहीं मिला. केजरीवाल इसी बौखलाहट में यह कह रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
विजेंद्र गुप्ता के इस ट्वीट पर केजरीवाल सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया ने जवाबी ट्वीट किया कि बीजेपी सीएम की हत्या करवाना चाहती है और इस साजिश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4

इमेज स्रोत, TWITTER @AAP
केजरीवाल को थप्पड़, आप ने बीजेपी पर लगाया आरोप
केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पंजाब में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस महीने ही दिल्ली के मोती बाग में एक चुनावी रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मारा था.
दिल्ली पुलिस का कहना था कि थप्पड़ मारने वाला आम आदमी पार्टी का ही ख़फ़ा समर्थक है लेकिन आम आदमी पार्टी ने उस व्यक्ति को बीजेपी का बताया था. 2016 में भी केजरीवाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी हत्या करवा सकते हैं.
थप्पड़ वाली घटना के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो जारी कर केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की सुरक्षा में ढील देने का आरोप लगाया.
उन्होंने ट्वीट किया था, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है लेकिन केजरीवाल का जीवन सबसे असुरक्षित है. बार-बार हमला और फिर पुलिस का रोना, क्या इसके पीछे साज़िश है? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नहीं.''
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि केजरीवाल पर कोई गोली चला दे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
तो केजरीवाल सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6

इमेज स्रोत, TWITTER @msisodia
केजरीवाल पर कब-कब हमला?
केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उन पर मिर्च फेंककर, जूता उछालकर और थप्पड़ के जरिये हमले हो चुके हैं.
नवंबर 2018 में एक युवक अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने गया था और मिलने के दौरान उसने मुख्यमंत्री पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था. इस दौरान केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया था.
साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. ड्राइवर उन्हें माला पहनाने आया था और इसी दौरान उसने थप्पड़ जड़ दिया.
पंजाब के लुधियाना में फरवरी 2016 में उनकी कार पर लोहे की रॉड और अंडों से हमला किया गया था, जिसमें कार के शीशे टूट गए थे.
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ऑड-ईवन फार्मूले के ट्रायल से संबंधित सभा के दौरान एक महिला ने उन पर स्याही फेंककर इसका विरोध किया था.
दिल्ली सचिवालय में अप्रैल 2016 में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनकी ओर जूता उछाल कर विरोध जताया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













