IPL2019FINAL: हम एक-दूसरे को ट्रॉफी सौंपते रहे- धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images
रविवार को हुए बेहद रोचक मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को फ़ाइनल में हराकर आईपीएल-12 का खिताब अपने नाम कर लिया.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आठवीं बार आईपीएल के फ़ाइनल में पहुंची थी और चौथा खिताब जीतने से चूक गई.
लेकिन धोनी का मानना है कि उनकी टीम ने शुरू से आख़िर तक 'बहुत अच्छा क्रिकेट' खेला. हालांकि वो मानते हैं के मिडिल-ऑर्डर बैटिंग में उनकी टीम का हाथ ढीला रहा.
उतरा-चढ़ाव से भरे फाइनल मैच को नाटकीय परिस्थितियों में हारने के बाद धोनी ने कहा, "दोनों ही टीमों ने बहुत सी ग़लतियां कीं और एक दूसरे को ट्रॉफ़ी सौंपते रहे."
मैच ख़त्म होने के बाद दिए इंटरव्यू में धोनी ने कहा कि एक टीम के तौर पर उनका ये सीज़न बढ़िया रहा.

इमेज स्रोत, Getty Images
'खेल हारना हमेशा बुरा लगता है'
धोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें पीछे जाकर ये देखना होगा कि हम फ़ाइनल तक कैसे पहुंचे. मुझे नहीं लगता कि हमने पहले के सालों की तरह इस साल इतना अच्छा क्रिकेट खेला और फाइनल में पहुंचे. मुझे लगता है कि हमारी तरफ़ से और भी बहुत कुछ किया जा सकता था. ख़ासकर मिडिल-ऑडर बैटिंग में. शुरू से हम इसमें ठीक से नहीं कर पाए."
धोनी ने ये भी कहा कि खेल हारना हमेशा बुरा लगता है, लेकिन आज का खेल थोड़ा और बेहतर खेलना चाहिए था.
उन्होंने कहा, "अगर हम इस आईपीएल के फ़ाइनल को देखें तो मुझे लगता है कि दोनों ही टीमों ने बहुत फनी तरीक़े से खेला. कभी हम उन्हें ट्रॉफ़ी दे रहे थे तो कभी वो हमें. हमने बहुत सी ग़लतियां कीं और मुंबई इंडियन्स ने भी यही किया. आख़िर में वो टीम जीती जिसने दूसरी टीम से एक ग़लती कम की थी."
"मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा फ़ाइनल मुक़ाबला था. बहुत क़रीब जाकर आख़िरी बॉल पर हम चूके. इसलिए इससे बेहतर नहीं कर सकते थे, लेकिन कुल मिलाकर मुझे लगता है कि हमें पीछे जाना होगा और देखना होगा कि अगले सीज़न में हम किन कमियों को ठीक कर सकते हैं."
ये भी पढ़ें:42 रन लुटाने वाले मलिंगा ने कैसे बाजी पलटी

इमेज स्रोत, Getty Images
हमारे गेंदबाज़ बढ़िया खेले
धोनी ने कहा कि पूरे सीज़न में टीम बेहतरीन बोलिंग से चुनौती देती रही, लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर ये भी कहा कि कुछ कमियां रह गईं, जिन्हें अगले सीज़न में ठीक किए जाने की ज़रूरत है.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे बोलर्स ने बहुत बढ़िया किया."
धोनी बोले, "हमारे गेंदबाज़ ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. जब ज़रूरत पड़ी तो वो विकट लेते रहे. बल्लेबाज़ी में भी हमने अच्छा किया. इस तरह हम गेम जीतते रहे और जब भी गेंदबाज ने सामने वाली टीम को एक ठीक-ठाक स्कोर पर रोका तो हम वो टारगेट पूरा करने में सफल रहे."
"मुझे लगता है कि इस तरह हमने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन मैं फिर से कह दूं कि अगले साल अच्छा प्रदर्शन जारी रखने के लिए और टूर्नामेंट की नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने के लिए हमें और ज़्यादा सोचना होगा."
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2019 फ़ाइनल के आख़िरी ओवर की कहानी

इमेज स्रोत, Getty Images
तो क्या धोनी अगले साल भी नज़र आएंगे, इस सवाल का धोनी ने कुछ साफ़-साफ़ जवाब नहीं दिया.
अंत में इंटरव्यू ले रहे कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने धोनी से कहा, बहुत बढ़िया, और हम आपको अगले साल फिर मिलेंगे.
धोनी ने जवाब में कहा, "उम्मीद है, ऐसा ही होगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















