IPL 2019: मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपरकिंग्स- जीतने और हारने वालों को कितना पैसा मिला?

इमेज स्रोत, Ipl
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 12वां सीज़न मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर लिया है.
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आख़िरी ओवर में महज़ 148 रन बना पाई.
मुंबई इंडियंस चार बार आईपीएल टूर्नामेंट जीतकर सबसे ज़्यादा बार ये ख़िताब जीतने वाली टीम बन गई है.
मैच में सबसे ज़्यादा 80 रन चेन्नई सुपरकिंग्स के शेन वॉटसन ने बनाए और सबसे ज़्यादा विकेट मुंबई इंडियंस के चाहर ने लिए.
अब जब आईपीएल-12 का डेढ़ महीने लंबा चला ये टूर्नामेंट ख़त्म हो गया है तो एक सवाल ये हो सकता है कि आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को नीलामी वाली रकम के अलावा और क्या-क्या मिला?

इमेज स्रोत, AFP
IPL खिलाड़ियों को क्या कुछ मिला?
1: IPL जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिले. नियमों के मुताबिक़, इस रकम का आधा हिस्सा टीम की फ्रेंचाइज़ी को जाता है और आधा हिस्सा खिलाड़ियों में बांट दिया जाता है.
2: IPL का ख़िताब फाइनल में हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
3: IPL टूर्नामेंट के दौरान एक उभरते हुए खिलाड़ी को भी एक ट्रॉफी दी जाती है. इसके साथ ही ऐसे खिलाड़ी को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं. इस खिलाड़ी का चुनाव टीवी कमेंट्री करने वालों और आईपीएल की वेबसाइट पर पब्लिक वोट के आधार पर होता है. शुभमन गिल को ये ख़िताब इस सीज़न में मिला है.
4: पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ को ऑरेंज कैप दी जाती है. ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं. इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर को ये कैप मिली है.
वॉर्नर ने 69.20 की औसत से 692 रन बनाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
5: टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ को पर्पल कैप दी जाती है. इस खिलाड़ी को भी 10 लाख रुपये दिए जाते हैं. आईपीएल के 12वें सीज़न में ये पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर को मिली है. इमरान ताहिर ने 26 विकेट लिए हैं.
6: टूर्नामेंट में मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी का ख़िताब भी होता है, जो ऐसे खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने सबसे ज़्यादा प्वॉइंट्स बटोरे हों. ये प्वॉइट चौके, छक्के, विकेट, डॉट बॉल, कैच और स्टंप के आधार पर दिए जाते हैं. ऐसे खिलाड़ी को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं.
7: पूरे सीज़न के दौरान सबसे शानदार कैच लेने वाले खिलाड़ी को कैच ऑफ़ द सीजन अवॉर्ड दिया जाता है. ऐसे खिलाड़ी को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं.
8: आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज़ को ट्रॉफी के साथ एक एसयूवी कार भी दी जाती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













