छठे चरण का चुनावी घमासान

इमेज स्रोत, EPA
छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार की शाम थम गया. इस चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है.
दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटों पर और यूपी में 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
इसके अलावा मध्यप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ आठ सीटों पर जबकि झारखंड की चार सीटों पर मतदान किए जाएंगे.

इमेज स्रोत, EPA
राजधानी दिल्ली से कई सैलिब्रिटीज़ भी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने भोजपुरी गायक मनोज तिवारी. सूफ़ी गायक हंसराज हंस, क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर को उम्मीदवार बनाया है. मनोज तिवारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

इमेज स्रोत, EPA
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक हैं. चुनाव की घोषणा के बाद से अबतक उन्होंने देश के लगभग हर राज्य में अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.
छठे चरण के मतदान के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी उन्होंने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में तीन रैलियां कीं.

इमेज स्रोत, EPA
प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस चुनाव में पूरा ज़ोर लगा दिया है. राफ़ाएल के मसले पर वो मोदी को घेरने में लगे हुए हैं. हालांकि इस मुद्दे पर उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफ़ी भी मांगनी पड़ी है.

इमेज स्रोत, Reuters
उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा के गठबंधन के कारण बीजेपी को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना जताई जा रही है. इस गठबंधन से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा सकता है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
इस चुनाव में नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तल्ख़ टिप्पणियां भी सुनने को मिलीं. बीजेपी को उम्मीद है कि वो उत्तर प्रदेश की भरपाई पश्चिम बंगाल और ओडिशा से करेगी. चुनाव पर नज़र रखने वालों का मानना है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी टीएमसी को कड़ी टक्कर दे रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
सात चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना है. देखना होगा कि इन चुनावों में कौन बाज़ी जीतता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












