CJI रंजन गोगोई मामलाः जस्टिस रामना ने खुद को जाँच से अलग किया, उनकी जगह इंदु मल्होत्रा शामिल

रंजन गोगोई

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए बनाए गए तीन सदस्यीय पैनल से एक जज जस्टिट एनवी रामना ने खुद को अलग कर लिया है.

उनकी जगह अब जस्टिस इंदु मल्होत्रा इस जाँच दल का हिस्सा होंगी.

जस्टिस रामना को जाँच में शामिल किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जूनियर असिस्टेंट ने ये कहते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी कि वो मुख्य न्यायाधीश के क़रीबी हैं जिस वजह से उन्हें ये शंका है कि उनकी शिकायत की निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी.

अपने बयान में महिला कर्मचारी ने कहा था कि 'जस्टिस रामना सीजेआई के क़रीबी मित्र और घर के सदस्य जैसे हैं.'

जस्टिस रामना एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि शिकायतकर्ता ने मेरे समिति का सदस्य होने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने यह भी लिखा है, "और मैं चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया का करीबी मित्र हूं और उनके परिवार के सदस्य जैसा हूं. इसी आधार पर शिकायतकर्ता को डर है कि उनके एफ़िडेविट और सूबूतों को निष्पक्षता से नहीं सुना जाएगा."

जस्टिस रामना की चिट्ठी

मुख्य न्यायाधीश के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद मंगलवार को एक फुल बेंच के आदेश पर पैनल गठित किया गया था.

इसमें जस्टिस एस ए बोबड़े, एनवी रामना और इंदिरा बनर्जी को शामिल किया गया था.

ये पैनल शुक्रवार से अपना काम शुरू करता इससे पहले ही रामना के इससे अलग होने की ख़बर आई है.

हालांकि ये न्यायिक जांच नहीं बल्कि एक विभागीय जांच है.

सुप्रीम कोर्ट

इमेज स्रोत, Reuters

जस्टिस एसए बोबड़े सुप्रीम कोर्ट में रंजन गोगोई के बाद सबसे वरिष्ठ जज हैं और वही इस पैनल की अगुवाई कर रहे हैं.

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद बीते शनिवार को जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच ने मामले पर गौर किया था.

इस दौरान जस्टिस गोगोई ने इस आरोप को न्यायपालिका को अस्थिर करने की एक 'बड़ी साजिश' क़रार दिया था.

जस्टिस गोगोई पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा के ख़िलाफ़ प्रेस कांफ्रेंस करने वाले चार न्यायाधीशों में शामिल थे.

उस वक्त भी जस्टिस गोगोई सहित चारों न्यायाधीश ने आरोप लगाया था कि न्यायपालिका पर बहुत दबाव है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)