दिल्ली में आप- कांग्रेस गठबंधन के सवाल पर राहुल- केजरी का वार पलटवार

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है लेकिन इस गठबंधन को लेकर पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया है.
राहुल गांधी ने राज्य में दोनों पार्टी के बीच चल रही बातचीत पर ट्वीट किया है, ''कांग्रेस और आप का दिल्ली में गठबंधन मतलब राज्य में बीजेपी की हार. इसलिए कांग्रेस ने आप को दिल्ली में चार सीटों की पेशकश की.''
''लेकिन एक बार फिर महोदय केजरीवाल ने यू-टर्न लिया है. हमारा दरवाज़ा अभी भी खुला है लेकिन हमारे पास वक़्त बेहद कम है. ''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया, ''कौन सा यू-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी. आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है. मुझे दुःख है आप बयानबाज़ी कर रहे हैं. आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहम है. दुर्भाग्य कि आप यूपी और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बाँट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं. ''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की कोशिशों की खबरें काफ़ी दिनों से सुर्खियों में छाई रही हैं. केजरीवाल कई बार जनसभाओं और ट्वीट के जरिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की इच्छा जताते रहे हैं.
राहुल गांधी के इस बयान पर आप नेता संजय सिंह ने भी पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''जिन राज्यों में विपक्ष मज़बूत है, यूपी, पश्चिम बंगाल, केरल वहाँ कांग्रेस पूरी मज़बूती के साथ लड़ रही है. जहाँ कांग्रेस मज़बूती से लड़ सकती है, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात वहाँ कांग्रेस शांत पड़ी है. भाजपा के ख़िलाफ़ क्यों ताक़त नही लगा रही है कांग्रेस? ''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
रविवार को अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट किया था, ''देश ख़तरे में है. इस देश को मोदी जी और शाह जी की जोड़ी से बचाने के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे. हमारी कोशिश अंत तक जारी रहेगी.''
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी कांग्रेस से गठबंधन की इच्छा जताते हुए ट्वीट कर चुके हैं. लेकिन अब ये तोल-मोल सार्वजनिक मंच तक पहुंच चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















