IT विभाग की छापेमारी पर कमलनाथ ने क्या कहा

IT विभाग की छापेमारी पर कमलनाथ ने क्या कहा

इमेज स्रोत, Getty Images

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आयकर विभाग की छापेमारी को मोदी सरकार की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया है.

उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार सामने नज़र आने लगी है तो इस तरह की कार्रवाई जानबूझकर चुनाव में लाभ लेने के लिए कर रही है.

"पूरा देश जानता है कि भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का किस तरह इस्तेमाल करती रही है."

आयकर विभाग पिछले दो दिनों से कमलनाथ के क़रीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और करोड़ों रुपए की लेनदेन का दावा किया है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का दावा है कि दिल्ली के तुग़लक़ रोड स्थित एक वीआईपी शख़्स के घर से 20 करोड़ नक़द एक बड़े दल के दिल्ली स्थित मुख्यालय भेजे गए.

बोर्ड ने सोमवार को देर रात बयान जारी कर कहा कि छापेमारी में 14.6 करोड़ नक़द मिले हैं. इसके अलावा 252 शराब की बोतल, हथियार और शेर के खाल भी ज़ब्त किए गए हैं.

बयान के मुताबिक़ एक बड़े रैकेट के ज़रिए 281 करोड़ के अवैध लेनदेन का पता चला है

आयकर विभाग ने यह छापेमारी दिल्ली-एनसीआर, भोपाल, इंदौर और गोवा के 52 ठिकानों पर की है, जिसमें 300 अधिकारियों को शामिल किया गया है.

मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि सरकार इन संस्थाओं का उपयोग डराने के लिए करती रही है.

उनका कहना है कि जब उनके पास विकास पर, अपने काम पर कुछ कहने और बोलने को नहीं बचता है तो ये विपक्ष के ख़िलाफ़ इस तरह के हथकंडे अपनाती है.

मुख्यमंत्री ने लोगों को लिखे अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि वो केंद्र सरकार की इस तरह की कार्रवाई से नहीं डरते हैं.

उन्होंने लिखा है, "कई राजनैतिक दल और कई राज्य पिछले पांच सालों में इनके द्वारा अपनाए गए हथकंडों के गवाह हैं. हम भी इसके लिए तैयार थे. हर चीज़ की निष्पक्ष जांच हो, इस तरह के हथकंडों से हमें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)