राज ठाकरे का आरोप, पीएम मोदी ने कांग्रेसी योजनाओं के नाम बदलने में निकाले 5 सालः पांच बड़ी ख़बरें

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में मिले जनादेश को गंवा दिया है और पिछले पांच साल उन्होंने केवल कांग्रेस के समय शुरू की गयी योजनाओं के नाम बदलने में निकाल दिए.

मुंबई के शिवाजी पार्क में एमएनएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने अमरीका के एक बयान का जिक्र किया जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के बेड़े में शामिल सभी एफ-16 विमानों का हिसाब है जबकि भारत सरकार का दावा है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया था.

ठाकरे ने कहा, ''इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने झूठ क्यों बोला? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. मोदी को इतना बड़ा अवसर मिला था जब बीजेपी ने 2014 में बहुमत हासिल किया. आपने पांच साल में क्या किया?''

गौरतलब है कि एमएनएस ने एक भी लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फ़ैसला कर रखा है और मीडिया में सूत्रों के हवाले से उनके कांग्रेस और एनसीपी के संयुक्त स्टार प्रचारक बनाए जाने के ख़बरें चल रही हैं.

आरोप लगाने वाले मोदी को परिवार का अनुभव नहीं: पवार

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति की ओर से आक्षेप लगाये जा रहे हैं जिसे परिवार का अनुभव तक नहीं है.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने पहली अप्रैल को वर्धा की एक रैली में कहा था कि शरद पवार का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से नियंत्रण खिसकता जा रहा है और उनके परिवार में विवाद चल रहा है.

मोदी ने कहा कि अजीत पवार ने परिवार पर नियंत्रण कर लिया है और पवार परिवार अब एकजुट नहीं है.

इस पर शरद पवार ने पलटवार करते हुए कहा है, "मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि हम भाई संस्कारी माहौल में पले बढ़े हैं और हमारी मां ने हमें मूल्य सिखाए हैं."

देवबंद में सपा-बसपा-रालोद की रैली

बसपा अध्यक्ष मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष अजित सिंह रविवार को सहारनपुर के देवबंद में एक साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. गठबंधन की तीसरी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर इस रैली में शामिल होंगे.

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर मिल कर चुनाव लड़ने के फ़ैसले के बाद यह महागठबंधन की पहला संयुक्त रैली है.

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मायावती चार्टर प्लेन से सरसावां एयरपोर्ट सहारनपुर जाएंगी और वहां से हेलीकॉप्टर से जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज देवबंद के पास स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगी और सभा को संबोधित करेंगी.

दो दिन पहले ही अखिलेश ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया और 'अगड़ा बनाम पिछड़ा' में जंग छेड़ने के संकेत दिए.

लोकसभा चुनाव 2019: टीडीपी ने किया 2 लाख रुपये देने का वादा

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने घोषणापत्र में राज्य के प्रत्येक परिवार को हर साल दो लाख रुपये देने का वादा किया है.

टीडीपी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां प्रत्येक ग़रीब परिवार को 70 हज़ार रुपये सालाना देने का वादा किया है वहीं अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह हर साल प्रत्येक परिवार को दो लाख रुपये दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा, "कोई कल्पना में भी हमारी इस उदारता के साथ मेल खाने के बारे में नहीं सोच सकता है."

आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ हो रहे हैं. यहां पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा.

लीबिया में फिर विद्रोही बलों और सरकार के बीच झड़प

लीबिया में सशस्त्र विद्रोही बलों और सरकार के समर्थक सशस्त्र गुटों के बीच कई झड़पें हुई हैं.

सशस्त्र विद्रोही बलों के नेता जनरल ख़लीफ़ा हफ़्तार की सेनाएं राजधानी त्रिपोली की तरफ़ लगातार बढ़ती जा रही हैं.

लीबिया के प्रधानमंत्री ने जनरल हफ़्तार को धोखेबाज कहा और उनके बाहरी समर्थकों को पीछे हटने की चेतावनी दी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)