तलवार के जोर पर बंद कराईं मीट की दुकानें : प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
हिंदुस्तान अख़बार की ख़बर है कि हिंदू सेना के कथित कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गुरुग्राम में तलवार से डराकर मीट की 12 दुकानें बंद करा दीं.
तलवार, लाठी-डंडों के साथ आए कार्यकर्ता नवरात्र पर मीट की बिक्री का विरोध कर रहे थे.
कार्यकर्ताओं ने डूंडाहेड़ा, सिरहौल, मोलाहेड़ा, गुड़गांव, राजेंद्र पार्क, बेहरामपुर, कादीपुर आदि जगहों पर मीट की दुकानों को बंद करवाया. इसके चलते कुछ जगहों पर कार्यकर्ताओं और दुकानदारों के बीच झड़प भी हो गई.
हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष रितु राज ने कहा कि हमने 3 अप्रैल को उपायुक्त को नवरात्र में मीट की दुकाने बंद करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था.
गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने अख़बार से कहा है कि किसी को क़ानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. जिन्होंने भी क़ानून तोड़ा है पुलिस उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी.
एफ-16 की गिनती से अमरीका का इनकार
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि अमरीका ने एफ-16 लड़ाकू विमान की पाकिस्तान जाकर गिनती की है.
अख़बार लिखता है कि उसे ये जानकारी इस विवाद के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में अमरीकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता से मिली है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इससे पहले अमरीका की एक प्रतिष्ठित पत्रिका 'फॉरेन पॉलिसी' ने कहा था कि 'अमरीकी रक्षा विभाग के अधिकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान के एफ़-16 लड़ाकू विमानों की गिनती की है और उनकी संख्या पूरी है.'
पत्रिका का कहना था कि एक अमरीकी दल ये जांचने के लिए पाकिस्तान गया था कि 27 फ़रवरी को हुई डॉगफ़ाइट के दौरान भारत ने पाकिस्तान के एफ़-16 लड़ाकू विमान को गिराया था.
उधर पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने कहा था, ''अब समय आ गया है कि भारत अपने नुक़सान के बारे में सच्चाई बताए.''
लेकिन, भारत अपने पुराने दावे पर कायम है. भारतीय वायुसेना ने इसके जवाब में कहा है कि 27 फ़रवरी को उसने पाकिस्तान के एफ़-16 लड़ाकू विमान को गिराया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
45 दिनों में साफ होगा अंतरिक्ष का कचरा
इंडियन एक्सप्रेस में ख़बर दी गई है कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कहा है कि भारत ने मिशन शक्ति के तहत हुए एंटी सेटेलाइट टेस्ट से फैला कचरा 45 दिनों में साफ हो जाएगा. स्पेस स्टेशन को उससे कोई खतरा नहीं है.
साथ ही इस टेस्ट के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने के सवाल पर डीआरडीओ के कहा कि सभी ज़रूरी अनुमति ली गई थीं.
डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने बताया कि इस टेस्ट के लिए भारत ने 300 किमी. से कम का ऑर्बिट चुना था ताकि कचरे की समस्या से बचा जा सके. साथ ही उन्होंने बताया कि ये ऑर्बिट अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से करीम 120 किमी. नीचे था.
इससे पहले अमरीका ने टेस्ट के कारण हुए कचरे को लेकर सवाल उठाए थे और इससे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को नुकसान पहुंचने की बात कही थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
लोकसभा चुनाव का पहला वोट
अमर उजाला अख़बार में ख़बर है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहला वोट अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में डाला गया है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 80 जवानों ने अपना सर्विस वोट डाला.
डीआईजी सुधाकर नटराजन आगामी लोकसभा चुनाव के सर्विस वोट वर्ग के पहले मतदाता बने. इसके लिए लोहितपुर में मतदान केंद्र बनाया गया था.
सर्विस वोट वर्ग के तहत चुनावी ड्यूटी में लगाए कर्मचारी और सुरक्षा बल मतदान की निर्धारित तारीख से पहले वोट डालते हैं. 16 लाख से ज़्यादा लोग इस चुनाव में सर्विस वोटर के तौर पर पंजीकृत हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
रासुका को सख़्त करेगी बीजेपी
टाइम्स ऑफ इंडिया लिखता है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आती है तो वो राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (रासुका) को और सख़्त करेगी.
राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद में रैली के दौरान ये बातें कहीं और कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा, ''हम किसी को भी भारत की सुरक्षा के साथ नहीं खेलने देंगे. मुझे नहीं पता कि कांग्रेस देश को कहां ले जाना चाहती है.''
राजनाथ सिंह ने ये बात कांग्रेस के उस वादे के संबंध में कही जो पार्टी ने लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में किया है. पार्टी ने वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आती है तो देशद्रोह की धारा खत्म कर देगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















